Jaipur: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लंपी रोग के कारण प्रदेश में लगातार हो रही गौवंश की मौत के साथ-साथ बीकानेर और जोधपुरा संभाग में मृत गायों को ले जाने में लापरवाही और बड़ी संख्या में सड़क पर पड़ी मृत गायों की हृदय विदारक तस्वीरें आने पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा लम्पी रोग के कारण प्रदेश में हजारों की संख्या में गायों की मौत हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत की प्राथमिकता गौवंश को नहीं बल्कि गांधी परिवार को बचाने की है. उन्होंने कहा जिस मरूधरा की पहचान वीर तेजाजी जैसे गौ रक्षक से होती है वहां जिन्दा गायों की रक्षा करना तो दूर की बात है मृत गायों को भी सड़क पर फैंका हुआ है जो बेहद शर्मनाक है, इससे से संक्रमण अधिक मात्रा में फैलेगा. मृत गायों का निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि बीमारी ना फैले, लेकिन राजस्थान सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है.


कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कलेक्टर से बात करने पर पता चला कि रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के बाद भी उपर से ना कोई आदेश प्राप्त हुआ और ना ही कोई सहायता मिली है. उन्होंने कहा राजस्थान की जनता काउ सेस दे रही है अगर उसका 10 प्रतिशत भी इस्तेमाल किया जाए तो गायों के लिए दवा भी उपलब्ध हो जाऐगी और उसकी सुरक्षा का भी इंतजाम हो सकेगा.


जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढे़ं- Lumpy skin disease: सरदारशहर में लंपी पीड़ित गोवंशों के लिए वितरित की गई फ्री दवाइयां


यह भी पढे़ं- राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला