Jaipur : प्रभुलाल सैनी का गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा
पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि, प्रदेश की मंडियों में राजस्थान सरकार आज तक चुनाव नहीं करा सकी है. प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश की मंडियों के तीन हजार करोड़ रुपए राजस्थान सरकार ने ले लिए जो नीतिगत नहीं है
Jaipur : पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी (Prabhu Lal Saini) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए, कहा कि केंद्र सरकार (Central government) 2022 तक देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए किसान हित में तीन कृषि कानून (gricultural laws )लेकर आयी थी लेकिन उनका कांग्रेस ने विरोध किया. जबकि ये कानून कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो (Election manifesto) में शामिल थे. विरोध के चलते भारत सरकार ने जनहित में तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिए, लेकिन राजस्थान सरकार ने जो तीन कानून जल्दबाजी में नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर पास किए वो अभी तक वापस नहीं लिए गए.
यहां भी पढ़ें : OBC की 10 जातियों ने फिर छेड़ा आरक्षण का मुद्दा, क्या MBC कोटे से मिलेगा रिजर्वेशन?
पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि मैं प्रदेश के किसानों के हित में राजस्थान सरकार से मांग करता हूं कि, उन कानूनों को सरकार वापस लें. नहीं तो राजस्थान के किसान और जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
यहां भी पढ़ें : Omicron का संकट, क्या आएगी Lockdown की नौबत? जानिए राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति
वही पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि, प्रदेश की मंडियों में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) आज तक चुनाव नहीं करा सकी है. प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश की मंडियों के तीन हजार करोड़ रुपए राजस्थान सरकार ने ले लिए जो नीतिगत नहीं है. और इसके चलते मंडियों की हालत खराब है. सरकार ने वो पैसा मंडियों को अभी तक नहीं लौटाया है जिससे कोई काम नहीं हो रहे हैं बल्कि मंडियां ब्याज के बोझ तले दब रही हैं.
Report : Laxmi Avatar Sharma