राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को एक बार फिर से गति प्रदान की गई है. राज्य सरकार (Guideline, Rajasthan Government) ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि जल्द से जल्द प्रदेश की जनता को वैक्सीनेशन की 100 फीसदी फर्स्ट डोज लगाई जाए.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को एक बार फिर से गति प्रदान की गई है. राज्य सरकार (Guideline, Rajasthan Government) ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि जल्द से जल्द प्रदेश की जनता को वैक्सीनेशन की 100 फीसदी फर्स्ट डोज लगाई जाए. हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा था कि जो लोग वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज से वंचित रह गए हैं वह खुद को वैक्सीनेट करवाएं,अन्यथा राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती की जाएगी.
इसका कारण था कि जिस तरह से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसके बाद संभावित तीसरी लहर आ सकती है. विशेषज्ञों का भी मानना है कि सिर्फ वैक्सीन के माध्यम से ही लोगों की जान बचाई जा सकती है, जिसके बाद एक बार फिर से चिकित्सा विभाग ने प्रदेशभर के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति प्रदान करने को कहा है. प्रदेश में मौजूदा वैक्सीनेशन की स्थिति की बात करें तो बीते कुछ समय से एक बार फिर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम ने रफ्तार पकड़ी है और अब तक 89 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जबकि 72 फीसदी लोग प्रदेश में ऐसे हैं जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है और सरकार ने लक्ष्य रखा है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
राजस्थान में 26 दिसम्बर तक 89 फीसदी लोगों को लगाई गई वैक्सीन की पहली डोज.
72 फीसदी लोगों को लगाई गई वैक्सीन की दूसरी डोज.
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर BJP ने जताई चिंता, सरकार पर उदासीनता बरतने का आरोप
26 दिसम्बर राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति
राजस्थान में 16 जनवरी 2021 से प्रथम चरण का टीकाकरण प्रारम्भ हुआ.
21 जून 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया जा गया.
राजस्थान में 26 दिसम्बर 2021 तक 7 करोड़ 91 लाख 80 हजार 746 से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोजेज लगाई जा चुकी है.
राजस्थान में 26 दिसम्बर 2021 तक प्रथम डोज 4,58,21.615 ( 89.0% ) और 3,33,59, 131 (72.8% ) लाभार्थियों को द्वितीय डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई.
12,62,207 हेल्थ केयर वर्कर एवं फन्टलाईन वर्कर्स को प्रथम डोज लगाई गई है, तथा कुल प्रथम डोज के विरूद्ध 11,63,298 को द्वितीय डोज लगाई गई है.
प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 73,46,240 (107.5%) व्यक्तियों को प्रथम डोज से व 61,34,175 ( 83.5% ) द्वितीय डोज से टीकाकृत कर दिया गया है, जो कि भारत सरकार के सेन्सस डेटा के अनुसार (कुल लक्ष्य - 68,33,000 व्यक्ति) है.
प्रदेश में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के 98,67,176 ( 93.8%) व्यक्तियों को प्रथम डोज से व 79,58,023 (80.7%) द्वितीय डोज से टीकाकृत कर दिया गया है. (भारत सरकार के सेन्सस के अनुसार इस आयु वर्ग का कुल लक्ष्य - 1,05,18,002 व्यक्ति)
18 से 44 आयु वर्ग के 273.45.992 (80.1%) व्यक्तियों को अब तक प्रथम डोज से व 1,81,03,635 (66.2%) द्वितीय डोज से टीकाकृत किया गया है. (भारत सरकार के सेन्सस के अनुसार इस आयु वर्ग का कुल लक्ष्य-3,41,44,400 व्यक्ति)
26 दिसम्बर तक कुल 8,04, 11,075 वैक्सीन डोजेज प्राप्त हुई हैं। जिसमें से 2.15 लाख डोजेज सेना को दी गई है.
प्रदेश में अब लगभग 56.78 लाख वैक्सीन डोजेज उपलब्ध है.
प्रदेश में अब तक 8,24,467 कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जा चुके हैं.
अक्टूबर माह 2021 में 65.41 लाख कोविड वैक्सीन डोजेज लगाई गई थी.
माह नवम्बर 2021 में प्रदेश में कोविड वैक्सीन की कुल 58.07 लाख डोजेज लग चुकी है.
माह दिसम्बर 2021 में 26 दिसम्बर 2021 तक 107.21 लाख कोविड वैक्सीन डोजेज लगाई गई है.
दिनांक 04 दिसम्बर को जिला नागौर, हनुमानगढ़ एवं भीलवाड़ा द्वारा 1.00 लाख से अधिक डोजेज कोथिंड वैक्सीन की लगाई गई.
दिनांक 04 दिसम्बर को प्रदेश में 11.00 लाख से अधिक डोजेज कोविड वैक्सीन की लगाई गई.
प्रदेश में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार 03 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान भी आयोजित किया जा रहा है. यह अभियान 31 दिसम्बर 2021 तक आयोजित किया जायेगा.