राजस्थान के लिए NCRB की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 18 साल से कम उम्र की युवतियां कर रही हैं खुदकुशी
Rajasthan NCRB Report 2022: एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में देश में बलात्कार के सबसे अधिक मामले राजस्थान में दर्ज किए गए और इनकी संख्या पूर्व वर्ष (2020) की तुलना में 19 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है.
Jaipur: देश में 2021 के दौरान आत्महत्या के मामले बढ़ते नजर आए हैं. एनसीआरबी की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो साल 2021 में 1 लाख 64 हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या की है, जिसमें करीब 45 हजार महिलाएं भी शामिल है. देश में सबसे ज्यादा आत्महत्याओं की घटनाएं महाराष्ट्र में सामने आई है. वहीं राजस्थान में पिछले 1 साल में 5 हजार 593 आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, जिसमें 1536 महिलाओं ने मौत को गले लगाया है.
यह भी पढ़ें- Diabetes control tips: अगर आपको भी है शुगर तो जल्द अपनाएं ये 5 मिनट के उपाय, कंट्रोल में रहेगा डायबिटीज
देश में पिछले साल यानि कि साल 2021 में 1 लाख 64 हजार 33 लोगों ने अपनी जान दी, यानि कि हर दिन करीब 450 लोगों ने आत्महत्या कर ली. ये अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोविड महामारी से पहले की तुलना में साल 2020 और 2021 में आत्महत्याओं के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आयु वर्ग से देखा जाये तो 18 से 30 साल के युवा वर्ग ने सबसे ज्यादा संख्या में आत्महत्याएं की है.
आपको बता दें कि एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में देश में बलात्कार के सबसे अधिक मामले राजस्थान में दर्ज किए गए और इनकी संख्या पूर्व वर्ष (2020) की तुलना में 19 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है. वर्ष 2021 में देशभर में दर्ज कुल 31,677 बलात्कार के मामलों में से 6337 सिर्फ राजस्थान में थे, जबकि 2845 बलात्कार के मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए थे. वर्ष 2020 में राजस्थान में बलात्कार के दर्ज मामले 5310 थे और 2021 में इसमें 19.34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
यह है आंकड़े
आत्महत्या करने वालों का उम्र वर्ग पुरुष महिला ट्रांसजेंडर कुल
18 साल से कम उम्र के 5075 5655 2 10732
18 साल से 30 साल से कम उम्र के 37941 18588 14 56543
30 साल से 45 साल से कम उम्र के 40415 11629 10 52054
45 साल से 60 साल से कम उम्र के 24554 5607 2 30163
60 साल और उससे अधिक उम्र के 10994 3547 0 14541
देश में आत्महत्याओं के कुल मामले 118979 45026 28 164033
यह आंकड़े साफ करते हैं कि 18 साल की कम उम्र में युवक से ज्यादा युवतियों ने आत्महत्याएं की है. वहीं 18 साल से अधिक उम्र में पुरुषों की संख्या आत्महत्या के मामलों में ज्यादा है. राजस्थान में भी पिछले साल जहां 4 हजार 57 पुरुषों ने आत्महत्याएं की, वहीं 1536 महिलाओं ने खुदकुशी कर अपनी जान दी. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पिछले साल 593 आत्महत्याओं के मामले सामने आए हैं.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सूरसागर: राम कथा का हुआ आयोजन, शिव पार्वती के विवाह प्रसंग को देख हर्षित हुए श्रद्धालु
करौली: टोपीदार बंदूक के साथ घूम रहे अधेड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये थी मंशा
Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?