iPhone 14: पिछले कुछ महीनों में, iPhone 14 सीरीज को लेकर कई लीक सामने आए हैं. इन लीक्स के मुताबिक Apple iPhone14 के 4 मॉडल लॉन्च हो सकते हैं. ये iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max के नाम से लॉन्च हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ अफवाहों के मुताबिक iPhone 14 प्रो वर्जन में पिछले मॉडल्स की तुलना में ज्यादा स्टोरेज हो सकता है. हाल ही की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि iPhone 14 प्रो वेरिएंट स्टेंडर्ड के रूप में 256GB स्टोरेज के साथ शिप होगा.


MacRumors की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपने पिछले iPhone 13 Pro और iPhone 12 Pro की तरह 128GB स्टोरेज की पेशकश भविष्य के iPhone 14 Pro मॉडल में जारी रहेगी. यह हैतोंग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज टेक रिसर्च एनालिस्ट जेफ पु की ओर से दिए गए एक बयान के मुताबिक है.


ये हो सकती है कीमत
 
इस हफ्ते, विश्लेषक मिंग-ची कू के मुताबिक आगामी iPhone 14 प्रो वर्जन्स की कीमत पुराने आईफोन के मुताबिक ज्यादा हो सकती है. आईफोन 14 सीरीज के लिए लगभग कीमत 15% बढ़कर 1,000 डॉलर से 1,050 डॉलर (लगभग 79,000 रुपये से 83,000 रुपये) हो सकती है. बता दें कि  iPhone 13 Pro के स्टेंडर्ड 128GB स्टोरेज की कीमत 1,19,900 रुपये थी, जब इसे पिछले साल भारत में पहली बार लॉन्च किया गया था.रिपोर्ट के मुताबिक 13 सितंबर को, Apple iPhone 14 सीरीज A16 बायोनिक चिप के लॉन्च हो सकती है.


ये भी पढ़ें- 


मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका


अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका


iPhone का ये खास फीचर, अब एक साथ फोन में गाने भी चलेंगे और कैमरे से वीडियो भी बनेगा


ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें