Jaipur: वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा ट्वीट किया है. इसको लेकर सीएम गहलोत ने न केवल केंद्र सरकार पर हमला बोला बल्कि वैक्सीन उपलब्धता को लेकर गुहार भी लगाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Corona की दूसर लहर में किस उम्र के लोग हुए सबसे ज्यादा प्रभावित! पढ़ें पूरी Report


ट्वीट करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी, उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे.


यह भी पढे़ं- Lockdown की वजह से रेवेन्यू में 80 फीसदी गिरावट का अनुमान: अशोक गहलोत


श्री @narendramodi जी एवं @drharshvardhan जी को वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था एवं इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति एवं प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है.


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकडे़बाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए. यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा.