Rajasthan politics: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सभी के सामने होंगे. नतीजों से पहले पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर बयान बाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच दौसा से बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा (Kanhaiyalal Meena) का एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्हैयालाल मीणा ने सचिन पायलट को लेकर दिया बयान


बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ने एक बयान देते हुए कहा,''किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था.विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में नहीं लड़ा गया. इसलिए पार्टी ने अलग फैसला किया. डॉ. किरोड़ी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते तो निश्चित रूप से उनका ध्यान रखते. अभी भी कोई जरूरी नहीं है डॉक्टर साहब को तो अच्छा पद देंगे अच्छा सम्मान देंगे.अभी भी उनके पास मंत्री पद है. ऐसा नहीं है कि पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया, उन्हें पूरा सम्मान दिया है.''



इसके अलावा कन्हैयालाल मीणा सचिन पायलट (Sachin Pilot)को लेकर कहा किसचिन पायलट को मेहनत के हिसाब से कांग्रेस में तवज्जो नहीं मिली.



बता दें कि कन्हैयालाल मीणा भैरों सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा, वह चार बार विधानसभा सदस्य भी रह चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में बस्सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. साल 2024 यानी इस साल  मीणा पहली बार सांसद का चुनाव लड़ा. कन्हैया लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. उनका पूर्वी राजस्थान में अच्छा दबदबा माना जाता है, खासतौर पर मीणा समाज में उनकी अच्छी पकड़ है.