शादियों के सीजन में बढ़ा विंटेज कारों का स्वैग, दूल्हा- दुल्हन को पसंद आ रहा है रॉयल कार
Jodhpur news: देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है. लोग अपने शादियों को यादगार बनाने के लिए कई प्रकार के काम करते हैं. आज के समय लोग पुराने रॉयल विंटेज कार को शादियों में शामिल कर रहें हैं.
Jaipur news: देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है. लोग अपने शादियों को यादगार बनाने के लिए कई प्रकार के काम करते हैं. आज के समय लोग पुराने रॉयल विंटेज कार को शादियों में शामिल कर रहें हैं. जिससे शादियों में रौनक आ जा रही है.
विंटेज कार की तलाश
लोग शादियों को यादगार बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन के वीआईपी एन्ट्री के लिए इन विंटेज कार की तलाश में रहते हैं. तो वहीं राजस्थान का जयपुर शहर विंटेज कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. जयपुर की विंटेज कारों ने बड़े सेलिब्रिटी से लेकर नामचीन हस्तियों की शादियों में रौनक बिखेरने का काम कर रहें हैं.
70 साल पुरानी विंटेज कार
जयपुर में विंटेज कार रेंटल नाम से एक शॉप बहोत फेमस है. यहां पर 70 साल पुरानी विंटेज कार मिलते हैं. इसके साथ ही यह कार पूरे भारत में डिमांड है. इस शॉप पर 7 लग्जरी विंटेज कार हैं, इसमें फोर्ड विंटेज 1954, मार्गन प्लस 1961, शेवरले विंटेज और एंटीक विंटेज शामिल है. जिनकी किमत करोड़ो में है.
लाखों रुपय तक किराया
इस शॉप के मैनेजर राममुकट चौधरी का कहना है की इनके पास के कारों में विंटेज कारों में महेन्द्र सिंह धोनी, कपिल देव और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी बैठे हैं. यहां की कार शादियों और अन्य कार्यक्रमों के लिए किराए पर दी जाती हैं. इन विंटेज कारों का किराया 15 हजार से शुरू होता है, और लाखों रुपय तक जाता है. साथ ही ट्रांसपोर्ट का खर्च अलग से देना होता है. कोई आम लोग भी यहां से विंटेज कार किराए पर ले सकता है. वो भी बहोत आसानी से.
अन्य कार भी उपल्बध
यहां पर इसके साथ ही BMW, Mercedes Benz and Audi जैसी गाड़ियां भी उपल्बध हैं, इनकी भी डिमाड़ खूब है. इन कार के किराए में अंतर होता है. इनका कहना है की शादियों में रौनक बढ़ाने के लिए लोग लाइन में लगे रहते हैं. यह जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर आदि शहरों में विंटेज कारें उपलब्ध करवाते हैं.
यह भी पढ़ें: माउंट आबू के तापमान में उतार व चढ़ाव का दौर जारी , 1 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज