राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से होगा नामांकन पत्र दाखिल, जानें डिटेल्स
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट है, आपको बता दें कि सोमवार 30 अक्टूबर से होगा नामांकन पत्र दाखिल करने का श्रीगणेश. 6 नवंबर यानि सोमवार से सोमवार तक चलेगी प्रकिया.
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी.सभी विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर तक (रविवार, 5 नवम्बर के अलावा) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे.यानि की प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने के लिए सात दिन का समय का मिलेगा.इस बार जयपुर शहर के 8 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के यहां प्रस्तुत किये जायेंगे.
वहीं, आमेर और सांगानेर सहित 11 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये जायेंगे.कलेक्ट्रेट पर भीड को कंट्रोल करने के लिए पहली बार शहर की आमेर और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन भी उपखंड मुख्यालय पर ही लिए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव-2023 का कार्यक्रम
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना-30 अक्टूबर 2023 (नामांकन प्रकिया होगी शुरू)
नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन-6 नवंबर 2023 (5 नवंबर को रविवार का अवकाश)
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम- 7 नवंबर को होगा
नामांकन वापसी का अंतिम दिन-9 नवंबर 2023
मतदान की तारीख-25 नवंबर 2023
विधानसभा चुनाव के परिणाम-3 दिसंबर 2023
राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दावेदारों को जिस पल का इंतजार था वो पल नजदीक आने वाला हैं.विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार 30 अक्टूबर से नामांकन भरने का श्री गणेश होगा.नामांकन पत्र 30 अक्टूबर सोमवार से 6 नवंबर 2023 सोमवार (सुबह 11 से दोपहर 3 बजे )तक भरे जाएंगे.इस बार प्रत्याशी को फॉर्म भरने के लिए सिर्फ सात दिन का ही समय मिलेगा.
क्योंकि 5 नवंबर को रविवार है तो अवकाश के दिन नामांकन पत्र नहीं लिए जा सकेंगे.जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की इस बार नामांकन पत्र करने की व्यवस्था में बदलाव किया गया हैं..पहले जयपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों (शहरी) के नामांकन पत्र जयपुर कलेक्ट्रेट में दाखिल होते थे.लेकिन इस बार सांगानेर और आमेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र भी प्रत्याशी संबंधित उपखंड मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल होंगे.उन्होने बताया की जयपुर कलेक्ट्रेट पर नामांकन के समय भीड होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जाती हैं.प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों की भीड आती हैं.लेकिन इस बदलाव से भीड और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
साथ में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को भी सहूलियत होगी.वो अपने क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय पर ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे..इसी तरह जयपुर की ग्रामीण क्षेत्र की 11 विधानसभा क्षेत्रों में भी चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले प्रत्याशी भी संबंधित उपखंड मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करवा सकेंगे.
विधानसभा वाइज जयपुर कलेक्ट्रेट में गेट नंबर 2, 3, 4 से एंट्री दी जाएगी.गेट नंबर 1 से किसी भी प्रत्याशी को एंट्री नहीं दी जाएगी.इस गेट से सिर्फ अधिकारियों-कर्मचारियों की एंट्री रहेगी.कलेक्ट्रेट परिसर में किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा..सभी प्रकार के वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही पार्किंग करना होगी.
मुख्यालय पर इस तरह रहेगी नामांकन
1-झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर-19 में रिटर्निंग अधिकारी झोटवाडा श्यामा राठौड के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे.इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के जयसिंह हाइवे रोड़ पर स्थित मेन गेट नंबर 4 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी.
इसके बाद चैनल गेट नंबर 5 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है.
2-हवामहल विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर 20 में रिटर्निंग अधिकारी हवामहल देविका तोमर के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे.इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के मिनी सचिवालय के सामने स्थित मेन गेट नंबर 04 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी.इसके बाद चैनल गेट नंबर 5 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है.
3-विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर 58 में रिटर्निंग अधिकारी विद्याधर नगर सुनील शर्मा के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे.इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के मिनी सचिवालय के सामने स्थित मेन गेट नंबर 04 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी.इसके बाद चैनल गेट नंबर 4 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है.
4-आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर 26 में रिटर्निंग अधिकारी आदर्शनगर अयूब खान के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे.इसके लिए मिनी सचिवालय के सामने स्थित मेन गेट नंबर-3 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी.इसके बाद तहसील कार्यालय, जयपुर के पास वाले चैनल गेट नंबर 04 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई.
5-बगरू विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर 46 में रिटर्निंग अधिकारी बगरू अनुराधा गोगिया के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे.इसके लिए जिला परिषद के पास वाले जिला कलेक्ट्रेट के मेन गेट नंबर-3 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी.इसके बाद जिला ग्रामीण प्रकोष्ठ की तरफ वाले चैनल गेट नंबर- 3 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है.
6-सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर- 48 में रिटर्निंग अधिकारी सिविल लाइन्स गौरव बांकावत के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे.इसके लिए जिला परिषद के पास वाले जिला कलेक्ट्रेट के मेन गेट नंबर-3 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी.इसके बाद जिला ग्रामीण प्रकोष्ठ की तरफ वाले चैनल गेट नंबर- 3 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है.
7-किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर- 69 में रिटर्निंग अधिकारी किशनपोल राकेश मीना के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे.इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के जयसिंह हाइवे रोड़ पर स्थित मेन गेट नंबर 02 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी.इसके बाद उपखण्ड अधिकारी, जयपुर प्रथम के पास वाले चैनल गेट नंबर 02 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है.
8-मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर- 73 में रिटर्निंग अधिकारी मालवीयनगर रामानंद शर्मा के यहां प्रस्तुत किये जा सकेंगे.इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट के जयसिंह हाइवे रोड़ पर स्थित मेन गेट नंबर 02 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी.इसके बाद उपखण्ड अधिकारी, जयपुर प्रथम के पास वाले चैनल गेट नंबर 2 से होकर गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है.
9.जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की इस बार आमेर और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जयपुर कलेक्ट्रेट में नहीं लिए जाएंगे.इस बार जयपुर की 11 विधानसभा क्षेत्रों में सांगानेर, आमेर, कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा, दूदू, जमवारामगढ़, बस्सी और चाकसू के नामांकन पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये जायेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की जिले में नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ चार व्यक्ति ही रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे.केवल 3 वाहनों को ही 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी.दोपहर 3 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी..उन्होने बताया की एक उम्मीदवार अधिकतम चार सेट नामांकन दाखिल कर सकता है.
नामांकन पत्र के साथ अनारक्षित वर्ग के व्यक्ति को 10 हजार रुपए और आरक्षित वर्ग के व्यक्ति को 5 हजार रुपए जमानत राशि जमा करवाने की रसीद लगानी होगी.वहीं,पुलिस की कलक्ट्रेट पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी.अधिसूचना जारी होने के बाद अतिरिक्त जाप्ता कलक्ट्रेट पर तैनात होगा.कलक्ट्रेट के आस-पास बेरिकेडिंग लगाई जाएगी.नियमानुसार प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक-समर्थक को ही प्रवेश दिया जाएगा.भीड़ को नामांकन प्रक्रिया के दौरान दूर रखा जाएगा.
बहरहाल,जिनका टिकट फाइनल हो गय हैं वह विधानसभा चुनाव में पर्चा भरने के लिए प्रत्याशी शुभ-अशुभ का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं..वे नामांकन से पहले शुभ मुहूर्त पता कर रहे हैं.उसके अनुसार ही वे नामांकन पत्र लेंगे और जमा करेंगे.पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे प्रत्याशी ही नहीं बल्कि दिग्गज भी इस मामले में पीछे नहीं हैं.वे ज्योतिषियों से पूछ रहे हैं कि घर से निकलने के बाद निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में किस समय प्रवेश करें और उन्हें नामांकन के कागजात किस समय सौंपें.
ये भी पढ़ें- ये राजनीति छोड़ दें प्रियंका, खोखला साबित हो रहा मैं लड़की हूं.. का नारा