Jhunjhunu: बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी (Gudha Gorji) थाना इलाके में एक निजी बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. बुधवार को हुई घटना में पहले बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
Udaipurwati: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी (Gudha Gorji) थाना इलाके में एक निजी बस की टक्कर (Road Accident) से बाइक सवार की मौत हो गई. बुधवार को हुई घटना में पहले बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
उदयपुरवाटी रोड पर गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पोसाना से पहले धर्म कांटे के पास हुआ. गुढ़ा गौड़जी से उदयपुरवाटी की तरफ जा रही निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार 35 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र लालचंद बिजारणियां गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: सांड के पैर-नाक और गले में तार डालकर दी यातना, इतने से मन नहीं भरा तो मारने की कोशिश
सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से उसे गुढ़ा गौड़जी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. नरेंद्र कुमार उदयपुरवाटी से गुढ़ा आ रहा था. जो बिजारणियां की ढाणी तन हुकूमपुरा का रहने वाला था.
Reporter: Sanjay Repswal