सांड के पैर-नाक और गले में तार डालकर दी यातना, इतने से मन नहीं भरा तो मारने की कोशिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1046619

सांड के पैर-नाक और गले में तार डालकर दी यातना, इतने से मन नहीं भरा तो मारने की कोशिश

झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के उदयपुरवाटी के भोजनगर गांव में एक सांड को तार और रस्से से बांधकर यातना देने का वीडियो वायरल हुआ है. 

वीडियो में एक महिला क्रूरता करने वालों का डटकर विरोध कर रही है और उसी ने सांड को छुड़वाया है.

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के उदयपुरवाटी के भोजनगर गांव में एक सांड को तार और रस्से से बांधकर यातना देने का वीडियो वायरल हुआ है. ट्विटर के जरिए सीएमओ तक मामला पहुंचा और मामले पर कार्रवाई की मांग की गई. झुंझुनूं पुलिस ने कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए लेकिन उदयपुरवाटी पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगी.

वीडियो में एक महिला क्रूरता करने वालों का डटकर विरोध कर रही है और उसी ने सांड को छुड़वाया है. जानकारी के अनुसार भोजनगर के कुछ समाज कंटक युवाओं ने एक सांड को घेर कर पकड़ लिया और उसके पैर, नाक और गले में तार और रस्सी डालकर पूरी तरह से काबू किया गया. काफी देर तक सांड से क्रूरता के बाद जब मन नहीं भरा तो सांड को मारने तक की कोशिश की गई. इस दौरान एक महिला पास के घर से बाहर आयी और घटना का विरोध किया. हालांकि मोहल्ले के लोग तमाशबीन बनकर घटना की वीडियो बनाते रहे. पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला ने क्रूरता करने वालों को पुलिस को बुलाने की धमकी दी तब कहीं जाकर सांड की जान बच सकी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather News: राजस्थान में जमकर सताने लगी कड़ाके की सर्दी, इन जिलों के लोग ज्यादा परेशान

सोशल मीडिया के जरिए सीएम तक शिकायत
पूरी घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ और ट्विटर के जरिये सीएमओ तक पहुंचा. सीएम हाऊस से झुंझुनूं पुलिस को लिखा गया तो झुंझुनूं पुलिस ने कार्रवाई के लिए निर्देश देने की बात लिखी लेकिन कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी.

हद ये कि इतना कुछ होने तक उदयपुरवाटी एसएचओ को मामले की जानकारी तक नहीं थी. पुलिस थाने के एचएम नानचाराम के मुताबिक एक हैड कांस्टेबल मनमोहन सिंह को भोजनगर भेजा गया है. एचसी मनमोहन सिंह ने बताया कि वे किसी काम से भोजनगर जा रहे हैं, सांड वाले मामले का भी पता कर लेंगे. मामले पर उदयपुरवाटी पुलिस ने बिलकुल गंभीरता नहीं दिखाई है.

Report-Sandeep Kedia

Trending news