जयपुर: मानसून के 30 दिन में जयपुर समेत 4 जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में 30 दिन का पानी आया है.इस सीजन में बांध में 4 दिन ही पानी की आवक हुई है.बीसलपुर बांध सिर्फ 3 महीने ही चार जिलों की प्यास बुझा पाएगा.ऐसे में मानूसन से अबकी बार उम्मीदे ज्यादा हैं.क्योकि बांध में पानी नहीं आएगा तो चार जिलों में जलसकंट की स्थिति पैदा हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.24 टीएमसी पानी की आवक हुई
जयपुर,अजमेर,दौसा और टोंक जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक उम्मीदों जितनी नहीं हो पाई.अब तक बीसलपुर में सिर्फ 1.24 टीएमसी पानी की आवक हुई है.अब ये बांध अक्टूबर तक 4 जिलों की प्यास बुझा सकता है.मानसून के इस सीजन में सिर्फ चार 4 ही बांध में पानी आया.


बांध में पहली बार 18 जून को 7 सेन्टीमीटर पानी की आवक हुई.इसके बाद में 27 जून को सेमी.पानी आया.जून में 0.44TMC पानी की आवक हो पाई.इसके बाद 10 जुलाई को 7 सेमी. और 13 जुलाई को महज 2 सेमी.पानी आया.जुलाई के महीने में अब तक सिर्फ 0.80 TMC ही पानी की आवक दर्ज की गई है.जून से अब तक पूरे सीजन की बात करे तो महज 1.24 TMC ही पानी आया.


बीलसपुर बांध का गणित समझिए
बीसलपुर बांध की ऊंचाई : 315.50 आरएल मीटर
बीलसपुर बांध में पेयजल : 309.13 आरएल मीटर
जलदाय विभाग का आवंटित पानी : 16.20 टीएमसी
सिंचाई के लिए आवंटित पानी : 8.0 टीएमसी


बीसलपुर बांध 5 बार ओवरफ्लो हुआ
बीसलपुर बांध में अब तक पांच बार ओवरफ्लो हो चुका है. वर्ष 2004 में पहली बार बांध ओवरफ्लो हुआ. उसके बाद 2006, 2014, 2016 और साल 2019 में ओवरफ्लो हुआ.ऐसे में अब उम्मीदे ये है कि बांध में ज्यादा से ज्यादा पानी आए,ताकि इन 4 जिलों का पेयजल संकट दूर हो सके.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में अफीम किसानों की समस्याओं को लेकर मंथन, 25 को 31 तहसीलों होगा प्रदर्शन


ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें