Chomu: प्रदेश में कांग्रेस के नेता ,मंत्री ,विधायक अब यह कहते नजर आ रहे हैं कि अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं. हाल ही में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी ऐसा ही बयान दिया है. मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी इस तरह का बयान कई बार देख चुके हैं, इतना ही नहीं कांग्रेस के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, वाजिब अली भी दे चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेताओं की इस बयानबाजी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि वाकई में अगर अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे है, तो उन्हें 1 मिनट भी सत्ता में रहने की जरूरत नहीं है.


सत्ता छोड़ कर जनता के सामने आकर कहे कि अधिकारी हमारा कहना नहीं मान रहे थे, इसलिए हमने सत्ता का त्याग कर दिया, लेकिन यह नेता सत्ता का सुख भी भोगना चाहते हैं और जनता की सहानुभूति भी बटोरना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ेंः मांडलगढ़ SDM और बीगोद SHO के बीच हुई तनातनी, एसएचओ को हटाया गया


दूसरी पार्टी से चुनाव जीत कर आने वाले विधायक सरकार में मंत्री हैं और वे सत्ता का सुख भोगने के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन अधिकारी उनका कहना नहीं मान रहे हैं. इस तरह की बातें कहकर जनता के बीच सहानुभूति बटोरने का काम कर रहे हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता इतनी भोली नहीं है. यह पब्लिक है साहब सब कुछ जानती है. 


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


सावधान! कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी निकलने का ठगों ने दिया झांसा, महिला के खाते से उड़ाए 16 लाख रुपये


एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी