जयपुर ग्रेटर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, दोषियों पर हों कार्रवाई
कार्यकर्ताओं ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराकर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की भी मांग की.
Jaipur: जयपुर ग्रेटर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर ग्रेटर निगम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अमर जवान ज्योति पर कई घंटों तक धरना भी दिया.
धरना स्थल पर कई भाजपा पार्षद भी पहुंचकर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराकर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Teachers Transfer: फिर तेज होने लगी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग, अब दिया जा रहा ये कारण
निगम अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर ग्रेटर निगम में भ्रष्टाचार का मामला लंबे समय से उठाया जा रहा है. भाजपा का आरोप है कि बिना विकास कार्य किए ही राशि निकाली जा रही है. इस धांधली में ठेकेदारों के साथ निगम के अधिकारी भी शामिल है. कार्यकर्ताओं ने निगम अधिकारियों पर मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया.