बीजेपी ने उठाये आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय पर सवाल, पुलिस महानिदेशक से की शिकायत
भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के आदेश पर सवाल उठाते हुए, इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर से की है.
Jaipur: भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के आदेश पर सवाल उठाते हुए, इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर से की है. बीजेपी के प्रदेश मन्त्री जितेन्द्र गोठवाल ने इस मामले में आदेश की कॉपी के साथ डीजीपी से शिकायत की है. गोठवाल का कहना है कि सरकार का सांख्यिकी विभाग युवा मित्रों को डमी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए निर्देशित करके उनका भविष्य बर्बाद करने की राह पर धकेल रहा है.
गोठवाल ने बताया कि सवाईमाधोपुर में सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक सतीश कुमार की तरफ से जारी आदेश में युवा मित्रों को एक मोबाइल नम्बर से ट्विटर पर दस और फेसबुक पर पांच डमी एकाउन्ट आवश्यक रूप से बनाने के लिए कहा गया है. अब सवाल यह उठता है कि जब सोशल मीडिया पर मूल एकाउन्ट बनाने के बाद डमी एकाउन्ट बनाने की मनाही है तो सरकार का विभाग गलत काम के लिए क्यों प्रेरित कर रहा है.
गोठवाल ने कहा कि इन युवाओं में से किसी ने अपने एकाउन्ट से कोई गलत ट्वीट कर दिया और उस पर एफआईआर दर्ज हुई तो, उस युवा के भविष्य का क्या होगा. बीजेपी के प्रदेश मन्त्री ने डमी एकाउन्ट खोलने के आईपीसी की धारा 419 के तहत दण्डनीय अपराध बताते हुए, डीजीपी से इस मामले में दखल देने की मांग की है. गोठवाल ने कहा कि इस आदेश ने सरकार की नीति और नीयत में खोट उजागर कर दिया है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी
महरीन काजी के हथेली सज गई अतहर के नाम की मेहंदी, फैंस हुए भाभी जी की स्माइल पर फिदा