Jaipur: बजट के दौरान हुई घोषणाएं (Budget Announcements) पूरी नहीं होने पर BJP ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. भाजपा प्रवक्ता एंव विधायक रामलाल शर्मा ने कहा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बजट सत्र (Budget session) के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 थ्री फेस बोरिंग, 40 हैंडपम्प करवाने की घोषणा की थी. लेकिन यह घोषणा ही पूरी नहीं हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- राजस्थान विवाह रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक पर बवाल, बाल विवाह को बढ़ावा दिए जाने का आरोप


12 विधानसभा क्षेत्रों (assembly constituencies) को छोड़कर कहीं भी ट्यूबवेल (Tube well) और हैंडपंप (Handpump) नहीं लगाए गए हैं. इन घोषणाओं को लेकर रामलाल शर्मा ने सरकार से जबाब मांगा है.


यह भी पढ़े- गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा नागर का सम्मान समारोह, SMS Stadium में कार्यक्रम हुआ आयोजित


प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा है कि यदि सरकार (Rajasthan Government) ने ट्यूबवेल और हैंडपंप लगाने का काम किया है तो 200 विधानसभा क्षेत्रों की सूची सार्वजनिक करने का काम करे. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सरकार के अधिकारी धरातल पर लाने का काम नहीं कर रहे है.