अधिकारी कर्मचारियों के तबादलों पर BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर कसा तंज, जानें
जेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार ने पिछले कई दिनों से प्रदेश में तबादला उद्योग खोल रखा है.
Chomu: प्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले को लेकर बीजेपी ने सरकार पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार ने पिछले कई दिनों से प्रदेश में तबादला उद्योग खोल रखा है. तबादले करवाने और रुकवाने के नाम पर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं कर्मचारियों से उगाही करने का काम कर रहे हैं.
इस तबादला उद्योग से कर्मचारी मानसिक उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं. रामलाल शर्मा के मुख्यमंत्री से कर्मचारियों के साथ हो रहे इस तरह के शोषण पर अंकुश लगाने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि कौन-कौन कांग्रेस का नेता कार्यकर्ता इस तरह उगाई करने में जुटा हुआ है, इसकी जांच करवाकर कार्रवाई करनी चाहिए. रामलाल शर्मा ने कहा कि 2018 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया था. सरकार उस वादे को निभाएं और तबादला उद्योग के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने का काम करना चाहिए.
वहीं बेरोजगारों के मामले में भी रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पुलिस के दम पर बेरोजगारों के आंदोलन को सरकार कुचलने का काम कर रही है. बेरोजगार अब राजस्थान से गुजरात में दांडी यात्रा सरकार को जगाने के लिए निकाल रहे हैं. महात्मा गांधी की स्थली पर जाकर बेरोजगार सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. सरकार को अब तो कम से कम बेरोजगारों के प्रति सरकार सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए.
Reporter: Pradeep Soni
यह भी पढ़ेंः
कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार