Chomu: बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं के प्रदर्शन को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि तैयारी दोनों तरफ से चल रही है, एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं, तो इधर दूसरी तरफ अपराधी अपराध कारित करने की तैयारी में लगे हैं. प्रदेश में सत्ता के संचालन की जिम्मेदारी कांग्रेस के हाथों में है, लेकिन सत्ता के नुमाइंदे अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास, फिर भी 18 लाख रुपए की नकदी सुरक्षित, खिड़की तोड़कर घुसा था अंदर


प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है और जंगलराज की स्थापना हो चुकी है. जयपुर में एक के बाद एक करके घटनाएं हो रही है, जिस तरीके से वैशाली नगर में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है. यह घटना सबको शर्मसार करती है. शांत रहने वाला जयपुर अब शांत नहीं रहा है, यहां अपराधी बेखौफ होकर अपराध कारित कर रहे हैं, लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रदेश की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.


यदि प्रदेश में अपराध इसी गति से बढ़ता रहा तो आने वाले समय में हालात ज्यादा खराब होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है. अपराधियों पर सरकार अंकुश लगाने का काम करें. रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान अराजकता की पराकाष्ठा तक नहीं पहुंचे, तब तक क्या सरकार इंतजार करेगी ?


Reporter: Pradeep Soni


ये भी पढ़ें- Sachin Pilot Birthday: राहुल गांधी का ये काम इस बार सचिन पायलट के जन्मदिन को बनाएगा खास


महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर केंद्र को घेरने दिल्ली पहुंचे सीएम गहलोत, कहा- सच दुनिया जानती है


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें