Chomu: प्रदेश में एक तरफ संविदा कर्मी नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार मूल्यांकन और ऑडिट जैसे विभागों में संविदा कर्मियों की नियुक्ति करने का प्लान कर रही है. इन विभागों में स्थाई कर्मचारियों की जगह अस्थाई कर्मचारियों को लगाने का सरकार निर्णय लेने जा रही है. इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामलाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरकार ने संविदा कर्मियों को स्थाई करने का वायदा किया था, लेकिन 3 लाख संविदा कर्मी अभी भी स्थाई होने का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने केवल बी डी कल्ला के अगुवाई में एक कमेटी बनाकर इतिश्री कर ली. इधर ,सरकार मूल्यांकन और ऑडिट जैसे विभागों में भी संविदा कर्मियों की नियुक्ति करने का प्लान तैयार कर रही है. जिसके लिए 33 हजार संविदा कर्मियों की भर्ती सरकार करेगी.


इसको लेकर सरकार वित्तीय भारत कम करने की दुहाई दे रही है, लेकिन जब स्थाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय नहीं होगी तो इन विभागों में भृष्टाचार बढ़ेगा. जिस तरह से ई चालान के नाम पर अस्थाई कर्मचारियों ने सरकार को करोड़ों रुपयों का चूना लगा चुके. कई विभागों में भ्रष्टाचार के कई घोटाले उजागर हुए हैं. आने वाले समय में इन विभागों में भृष्टाचार ज्यादा बढ़ेगा. सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही इस तरह का कदम उठा रही है.


यह भी पढ़ें- पति गया था गुजरात, पत्नी ने बनाए पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध, अंजाम मौत 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें