Liquor Sale in UP: यूपी के पियक्कड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड, त्योहारी महीने में गटक गए 3200 करोड़ की शराब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2461815

Liquor Sale in UP: यूपी के पियक्कड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड, त्योहारी महीने में गटक गए 3200 करोड़ की शराब

UP Liquor Price List 2024 In Hindi: यूपी के पियक्कड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, यूपी आबकारी विभाग का राजस्व लगातार बढ़ रहा है. सितंबर के महीने में 267894 लीटर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है.

UP Liquor Price List 2024

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग का राजस्व लगातार बढ़ रहा है. यूपी में वर्तमान वित्तीय साल 2024-25 में अब तक 22563.15 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. सितंबर महीने में 3246.15 करोड़ की इनकम हुई है. सितंबर के महीने में 267894 लीटर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. 

राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी नीति 2024-25 की घोषणा की गई. उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में सभी भारतीय राज्यों में चौदहवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. यूपी-आबकारी विभाग राज्य के उत्पाद शुल्क राजस्व में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह साल दर साल कई गुना बढ़ता जा रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 में उत्पन्न उत्पाद शुल्क राजस्व 28,340 करोड़ रुपये था और वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक इसके 46,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जो कि केवल चार वर्षों में 160% से अधिक की अभूतपूर्व वृद्धि है. यूपी-आबकारी विभाग ने अब राजस्व लक्ष्य रुपये तक कर दिया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 50,000 करोड़ रुपये जो उस राज्य के लिए एक अद्भुत उपलब्धि है जिसे कुछ साल पहले राजस्व-बीमारू राज्य कहा जाता था.

यूपी में शराब की कीमत (Uttar Pradesh Liquor Price List 2024 In Hindi) 
एक अप्रैल 2024 से उत्तर प्रदेश में नया वित्त वर्ष शुरू होने के बाद देश में शराब व बीयर की कीमतों में वृद्धि हुई थी. नई आबकारी नीति के मुताबिक देश में 10 फीसदी शराब की लाइसेंस फीस बढ़ी और एक्साइज रेट भी बढ़ा है. ऐसे में शराब के रेटों में भी उछाल देखा गया. शराब की कीमतों में इससे पहले जून 2022 में इजाफा हुआ. 
नये रेट पर गौर करें तो यूपी में देसी शराब का पव्वा 5 रुपये महंगा हुआ जिसके बाद यह 70 रुपये में बिकने लगा. दूसरे तरह के पव्वे की कीमत 75 से 90 रुपये हो गई. वहीं, अंग्रेजी शराब का क्वार्टर 15 से 25 रुपये महंगी हुई थी. हॉफ और फुल बोतल की कीमते भी बढ़ीं. बीयर के कैन के रेट में 10 रुपये तो वहीं बोतल के दामों में 20 रुपये की वृद्धि देखी गई.

व्हिस्की की कीमत यूपी में (Whiskey Price In UP)
प्रदेश में कई तरह के शराब ब्रांड हैं. व्हिस्की ब्रांड की बात करें तो (Bagpier Superior Whisky) 
सिग्नेचर प्रीमियर ग्रेन व्हिस्की, सिग्नेचर रेयर एज्ड व्हिस्की, 
मैकडॉवेल्स नंबर 1 डाइट मेट प्रीमियम ग्रेन रिजर्व शिस्की
मैकडॉवेल्स नंबर 1 सिलेक्ट व्हिस्की, मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम लग्जरी व्हिस्की
पासपोर्ट स्कॉच व्हिस्की, सीग्राम्स ब्लेंडर्स प्राइड रेयर प्रीमियम व्हिस्कीट
सीग्राम्स इम्पीरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन व्हिस्की, सीग्राम्स रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की
सीग्राम्स ब्लेंडर्स प्राइड रिजर्व कलेक्शन, 100 पाइपर्स डीलक्स ब्लेंडेड स्कॉच
मैकडॉवेल्स ग्रीन लेबल द रिच ब्लेंड, रॉयल चैलेंज गोल्ड व्हिस्की, ब्लैक डॉग
ऑफिसर्स च्वाइस डीलक्स ब्रांड की व्हिस्की की कीमतें 4655 रुपये से 70 रुपये तक बिकती है.

और पढ़ें- Gonda News: गोंडा में बिना परमिशन मूर्ति स्थापना को लेकर बवाल, पुलिस पर मूर्ति ले जाने और मारपीट का आरोप

और पढ़ें- Pilibhit News: लखनऊ गोरखपुर के बाद अब पीलीभीत में शुरू होगा नाइलेट सेंटर, साइबर क्राइम पर चोट की तैयारी

Trending news