बेरोजगारों को मिलने वाले भत्ते पर लगे बैरिकेट पर भाजपा ने सरकार को घेरा
प्रदेश में बेरोजगारों को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए निर्धारित मापदंड और सरकार द्वारा लगाए बैरिकेट्स को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है.
Chomu: प्रदेश में बेरोजगारों को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए निर्धारित मापदंड और सरकार द्वारा लगाए बैरिकेट्स को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है.
बेरोजगारो को मिलने वाले भत्ते को लेकर भाजपा का सरकार पर निशाना
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना
कहा-ऊंट में मुंह मे जीरे के सम्मान मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता
सरकार कर रही है केवल अपने दिन पूरे
सरकार ने खजाना खाली होने पर लगा दिए भत्ते पर कई बैरिकेट
प्रदेश का युवा सरकार का हिसाब विधानसभा चुनाव में करेगा पूरा
इस मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा प्रदेश के युवाओं को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है. प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारी भत्ते से वंचित होते नजर आ रहे हैं. सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने के नई मापदंड तय कर दिए हैं और कई तरह के बैरिकेट्स लगा दिए हैं. इस वजह से प्रदेश के युवाओं में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली में पुलिस ने मचा रखा है आतंक
आने वाले समय में देश का युवा विधानसभा चुनाव में सरकार का हिसाब पूरा करेगा. उन्होंने कहा सरकार ने चुनाव में जो वादे किए वे वायदे पूरा नहीं कर पाई. सरकार केवल अपने दिन पूरे कर रही है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें