IT Raid in Ajmer: राजस्थान में खनन कारोबारी पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. इस छापेमारी के दौरान 60 लाख नकद बरामद किये गये है. आपको बता दें कि आयकर विभाग की टीम याशिका ग्रेनाइट के 12 ठिकानों पर दबिश देकर आयकर चोरी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक की गयी छापेमारी में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जब्त किये गये हैं. जिसमें कम्प्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ पेन ड्राइव भी शामिल है. जब्त किये गये दस्तावेजों में शेयर मार्केट, भूखंड खरीद और नकद लेनदेन की जानकारी सामने आयी है. आयकर विभाग की टीम राजसमंद, किशनगढ़ और पुष्कर में छापेमारी के ये कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी क्या आईं सदन के नेता को बुखार आ गया - राजेंद्र राठौड़


आपको बता दें कल अजमेर के किशनगढ़ में ग्रेनाइट ग्रुप, याशिका ग्रेनाइट पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया था. देवगढ़ के कोटड़ा स्थित खान और अजमेर रोड स्थित आवास पर आयकर टीम ने छापेमारी की. दर्जनभर गाड़ियों में भरकर आए आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई में लगे रहे. 


आयकर विभाग को उम्मीद है कि इस छापेमारी में बड़ी काली कमाई का खुलासा हो सकता है. ग्रेनाइट ग्रुप याशिका ग्रेनाइट, ब्लैक ग्रेनाइट का प्रमुख रूप से काम करता है और पुष्कर में इस कारोबारी का एक बड़ा रिसोर्ट भी बन रहा है. आयकर विभाग की टीम कंपनी के कर्मचारियों और बिजनेस सहयोंगियों पर भी छापे मारी कर रही है.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस की MLA ने गहलोत सरकार के जलदाय विभाग की उधेड़ी बखिया, कहा राजे अच्छी लीडर
 
आपको बता दें कि राजस्थान आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा लगातार सक्रिय है. चालू कलैंडर वर्ष में कई बड़े कारोबारी ठिकानों पर विभाग की टीम ने छापे मारकर करोड़ों रुपए की आयकर चोरी उजागर की है. कल आयकर विभाग की टीम ने 50 जगहों पर छापे मारे जिसमें 250 से अधिक आयकर कर्मी शामिल हैं. आयकर विभाग की टीम ने चार दर्जन कारोबारियों की लिस्ट बनाई हुई है. जिन पर बड़ी संख्या में आयकर चोरी का अंदेशा है.