मौजमाबाद में ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
मौजमाबाद कस्बे में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होगा. जिसमें मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व दूदू विधायक बाबू लाल नागर होंगे.
जयपुर: मौजमाबाद कस्बे में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होगा. जिसमें मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व दूदू विधायक बाबू लाल नागर होंगे. समापन समारोह में प्रतिगोगिता में प्रथम व द्वितीय आने वाली टीमों को विधायक के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा.
मौजमाबाद पंचायत समिति मुख्यालय मौजमाबाद में चल रहे राजीव गांधी ओलंपिक ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को मुख्यमंत्री सलाहकार एवं दूदू विधायक बाबूलाल नागर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा. पीईईओ प्रतियोगिता संयोजक रंजना पारीक ने यह जानकारी दी.
शारीरिक शिक्षक अजीत राज मेहता ने बताया कि बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में शूटिंग वॉलीबॉल पहला सेमीफाइनल मैच मोजमाबाद व झरना के बीच खेला गया जिसमें झरना विजेता रहा. दूसरा सेमीफाइनल बोराज व बिचून के मध्य खेला गया जिसमें बोराज विजेता रहा. फाइनल मैच झरना व बोराज के मध्य हुआ, जिसमें बोराज टीम विजेता रही. क्रिकेट मैच सेमी फाइनल बिहारीपुरा एवं महंला के मध्य खेला गया जिसमें महंला टीम विजेता रही .दूसरा मैच उगारियावास व बोराज के मध्य खेला गया जिसमें बोराज टीम विजेता रही. फाइनल मैच महंला एवं बोराज के मध्य होगा.
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन प्रातः 11:00 राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित होगा. समापन समारोह में प्रतिगोगिता में प्रथम व द्वितीय आने वाले टीमों को विधायक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतिगोगिता में ब्लाक की आधा दर्जन टीमों ने भाग लिया. साथ ही प्रत्येक प्रतियोगी ने अपना नैसर्गिक खेल दिखाकर ग्रामीणों का मन मोह लिया.
प्रतियोगिता में प्रतियोगी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया.ग्रामीणों ने भी प्रतियोगिता का खूब आंनद लिया. साथ ही अपनी पसंद की टीमो को खेलते समय हूटिंग कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. समापन समारोह में मौजमाबाद सरपंच साहिबा प्रियंका नागौरी, समाजसेवी अब्दुल गफ्फार नागौरी, रियाज खान सहित ब्लाक स्तर के लोग उपस्थित रहेंगे.
Reporter- Amit Yadav
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें