जयरंगम 2022: जेकेके में 7 दिन तक लगेगा सिने हस्तियों का मेला, ये होंगे विभिन्न कार्यक्रम
गुलाबी नगरी जयपुर में 18 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाला 11वां जयरंगम जयपुर थिएटर फेस्टिवल कई मायनों में खास रहेगा. महोत्सव में हिस्सा लेने वाली सिने जगत की हस्तियों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
Jayarangam 2022: गुलाबी नगरी जयपुर में 18 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाला 11वां जयरंगम जयपुर थिएटर फेस्टिवल कई मायनों में खास रहेगा. महोत्सव में हिस्सा लेने वाली सिने जगत की हस्तियों की फेहरिस्त काफी लंबी है. 7 दिन तक जवाहर कला केंद्र अभिनेता, गीतकार, कहानीकार, निर्देशकों से आबाद रहने वाला है.
जयरंगम के दौरान जवाहर कला केंद्र में तीन पारियों में कुल 20 नाटक होंगे. इनमें से 16 नाटक ऐसे हैं जो जयपुर में पहली बार देखने को मिलेंगे. इस दौरान 7 दिवसीय ‘द अपस्टेज प्रोजेक्ट’ वर्कशॉप में अतुल सत्य कौशिक समेत अन्य थिएटर विशेषज्ञों से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कृष्णायन में विनय शर्मा के निर्देशन में नाटक ‘दोष’ से कार्यक्रम का आगाज होगा. इसमें अभिनेता हर्ष खुराना व अभिनेत्री सारिका सिंह अपना हुनर दिखाएंगे. हर्ष खुराना ने कई टीवी सीरियल व फिल्मों में किरदार निभाया है. वहीं सारिका सिंह बाॅम्बे वेलवेट, जग्गा जासूस जैसी फिल्मे की है.
18 दिसंबर को दोपहर 4 बजे रंगायन में विकास बाहरी के निर्देशन में दरारें नाटक होगा. वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स में बंटी का किरदार निभाने वाले जतिन सरना इस नाटक में नजर आने वाले हैं. 18 दिसंबर की शाम 7 बजे होने वाला नाटक धुम्रपान कई मायनों में खास है. जयपुर में पहली बार होने वाला यह नाटक 2017 में थिएटर जगत के बहुप्रतिष्ठित मेटा अवॉर्ड के लिए 5 केटेगरी में सिलेक्ट हो चुका है. आकर्ष खुराना के निर्देशन में होने वाले इस नाटक में अभिनेता कुमुद मिश्रा, अधिर भट्ट, शुभ्रज्योति भारत, अभिषेक साहा, घनश्याम लालसा, लीशा बजाज, सौरभ नैय्यर, सिद्धार्थ कुमार दखाई देंगे.
19 दिसंबर को शाम 4 बजे होने वाला नाटक किनो काओ में बौने कलाकार हिस्सा लेकर इसे खास बनाएंगे. फिजिकल थिएटर फेस्टिवल, जापान व मैरी कॉम, टेंगो चार्ली जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके पबित्र राभा इसका निर्देशन करेंगे. वहीं 20 दिसंबर को हो रहे अमितोष नागपाल के नाटक ‘महानगर के जुगनू’ में गिरिजा ओक गोड़बोले, साखी गोखले समेत अन्य कलाकार नजर आएंगे.
इसके साथ ही 24 दिसंबर को शाम 7 बजे मकरंद देशपांडे के निर्देशन में नाटक ‘धत्त तेरी यह गृहस्थी’ नाटक का मंचन किया जाएगा.
Reporter: Anoop Sharma
खबरें और भी हैं...
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत
Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?
लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें