Jaipur: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनन्द की राजस्थान (Rajasthan News) में लॉन्चिंग कर दी है. इसी के साथ पार्टी ने साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तैयारियों में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प भी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिलाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) से भी सतर्क रहने को कहा. इसके साथ ही बसपा सांसद रामजी गौतम (Ramji Gautam) ने राजस्थान में बसपा के विधायकों (BSP MLAs) को तोड़ने पर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया. आकाश आनन्द ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस राज में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी राज में भी ऐसा ही हाल है. 


यह भी पढ़ें- अमित शाह के संबोधन पर CM Gehlot का बयान, कहा- जनता को भ्रमित करने का किया प्रयास


आकाश आनन्द की अगुवाई में चुनाव लड़ने का बसपा का मानस 
बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में सक्रियता को और तेज कर रही है. पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए अपने नेता की लॉन्चिंग कर दी है. राजस्थान के लिए बसपा ने अपने नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनन्द (Akash Anand) का नाम आगे करने का मानस बना लिया है. इसी सिलसिले में पार्टी ने आकाश आनन्द की राजस्थान में लॉन्चिंग भी कर दी और इसके लिए दिन चुना 6 दिसम्बर का. डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया.


राजस्थान के हर हिस्से से आए कार्यकर्ताओं के लिए यह सम्मेलन सिर्फ और सिर्फ नए नेतृत्व के नज़िरिए से महत्वपूर्ण था. कार्यकर्ता भी आकाश आनन्द को सुनने को उत्साहित थे. बसपा नेता आकाश आनन्द की लॉन्चिंग की अहमियत इसी से पता लगती है कि कार्यक्रम में केवल दो प्रमुख भाषण हुए. इसमें पहला भाषण सांसद रामजी गौतम (Ramji Gautam) का जबकि दूसरा भाषण खुद आकाश आनन्द का था. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे, लेकिन उनका भाषण भी नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें- Jaipur में आज 15 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला 8 साल का स्कूली छात्र भी शामिल


अपने सम्बोधन में आकाश आनन्द ने कहा कि मायावती (Mayawati) सर्व समाज के साथ की बात करती हैं. उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज को भी साथ लेकर चलना है. अपने शालीन सम्बोधन में आकाश ने कहा कि पार्टी को शोर-शराबा नहीं करना बल्कि शोषित तबके को न्याय दिलाने के लिए काम करना है. उन्होंने इस लड़ाई को अपने मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई बताया. 


उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां मायावती की सोच और उनकी ताकत से डरती हैं. आकाश आनन्द ने कहा कि उनकी ताकत पार्टी का कार्यकर्ता और शोषित तबका है. इसलिए विरोधी उनसे घबराते हैं. आकाश ने मायाावती के मुख्यमंत्री (Chief Minister) रहते उपलब्धियां गिनवाते हुए गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को भुगतान जैसे मुद्दे गिनाए तो साथ ही सरकार में आने पर गुंडा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई और एक लाख से ज्यादा बदमाशों को सलाखों के पीछ भेजे जाने का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी इस सख्त कार्रवाई के कारण ही बाहुबली नेता उनसे डरते हैं.


यह भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी महीने 10 हजार पदों के लिए जारी होगा नियुक्ति कैलेंडर


बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनन्द ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress Government) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन फिर भी हमारे समाज के लोगों पर यहां ही सबसे ज्यादा जुल्म होता है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Record Bureau) के आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में ऐसा होना दुखद है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के राज में दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही दलितों को ठगा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, 'ज़िन्दा कौमें पांच साल इन्तज़ार नहीं करती' आकाश ने सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. 


उधर बसपा सांसद रामजी गौतम ने भी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2023 में नीला झंडा लेकर आएंगे और राजस्थान पर छा जाएंगे. रामजी गौतम ने बीएसपी कार्यकर्ताओं (BSP workers) को सचेत करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों से ही सतर्क रहना है. उन्होंने कहा कि एक नागनाथ है तो दूसरा सांपनाथ. गौतम ने बीजेपी को फण फैलाने वाला नागनाथ बताते हुए कहा कि ऐसा नाग तो दूर से भी दिख जाता है, लेकिन हरी घास में आकर खाने वाला सांपनाथ ज्यादा खतरनाक होता है. उन्होंने कांग्रेस को सांपनाथ बताते हुए ज्यादा सतर्क रहने की अपील की. रामजी गौतम ने राजस्थान के मंत्रियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज से इतने लोग हमारे मंत्री बने हुए है लेकिन कोई भी समाज की बात नही उठाता. गौतम ने कहा कि आज भी दलितों की बिंदौरी नहीं निकाली जाती.


यह भी पढ़ें- यूक्रेन से Jaipur Airport पहुंची युवती पाई गई कोरोना संक्रमित, यात्रियों में मचा हड़कंप


बसपा ने अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनन्द की राजस्थान में लॉन्चिंग तो कर दी, लेकिन बेहद शालीन और सधी हुई शैली में बोलने वाले आकाश कार्यकर्ताओं पर कितना असर छोड़ पाए इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा रही. आकाश आनन्द ने भाषण के दौरान मायावती सरकार में किए गए आंकड़े गिनाए तो कार्यकर्ता प्रभावित दिखे, लेकिन जब उन्हें पार्टी के ही कुछ लोगों ने लिखित भाषण की बात बताई तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. बाद में कुछ कार्यकर्ताओं ने पोडियम के सामने लगे टेलीप्रॉम्टर पर लिखा भाषण पढ़ने की बात बताई तो कार्यकर्ता भी हैरान रह गए. ऐसे में कार्यकर्ताओं के मन में सवाल यही था कि लिखा हुआ भाषण पढ़ कर बसपा कार्यकर्ता में जोश भरा जा सकता है क्या और सवाल यह भी कि क्या इस तरह से कांग्रेस-बीजेपी से मुकाबला किया जा सकता है क्या?