SSC GD Constable Recruitment 2022,ssc.nic.in: राजस्थान के युवाओं के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 को लेकर बड़ी खबर है, अब विभाग ने भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. पहले एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती 20000 से अधिक पदों पर जारी की गई थी, लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए यह भर्ती प्रक्रिया 45,284 पदों पर होगी. खास बात यह है कि इसमें आवेदन करने लिए उम्मीदवारों के पास सिर्फ 30 नवंबर तक का मौका है, इसलिए बिना किसी देरी के इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं के लिए भी 4 हजार से अधिक पदों पर है मौका
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 में पुरुषों के साथ महिलाओं को भी मौका दिया गया है. जिसमें 40274 पद पुरुषों के लिए तो वहीं, 4835 पदों पर महिलाओं को मौका दिया गया है. वहीं, 175 पद एनसीबी के लिए रखे गए हैं. साथ ही आपको बता दें कि BSF के 20,756, CISF के 5914, CRPF के 11,169, SSB के 2167, ITBP के 1787, असम राइफल्स के 3153 एवं एसएसएफ के 154 पद शामिल हैं.


एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता भी बिल्कुल सामान्य रखी गई है, उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना आनिवार्य है. जबकि उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में केवल 100 रुपए का ही भुगतान करना होगा. 


उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा. फिर दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. इस प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. मेडिकल परीक्षण में सफल उम्मीदवारों को फिर ज्वॉइन कराया जाएगा.


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ssc.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, या एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी आप अपना आवेदन कर सकते हैं, आवेदन फॉर्म भरते समय मांगी गई सारी जानकारियां सावधनी से भरें. 


ये भी पढ़ें- RPSC Exam Calendar Out: राजस्थान लोकसेवा आयोग के एक्जाम कलेंडर पर रखें नजर, करीब 10 हजार से अधिक पदों पर हो रही है भर्ती