Jaipur: राजस्थान के कारोबारियों के व्यापार को एक बार फिर से इंटरनेट की ताकत मिली है. प्रदेश में 28 जून से बंद की गई इंटरनेट सेवा अधिकतर जिलों में फिर बहाल कर दी गई है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन  इंटरनेट  शुरू  होने पर  कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. इस बाबत  कारोबारियों का कहना है कि, अब ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहकों को  सामान खरीदकर निराश होकर लौटना नहीं पड़ेगा.  उदयपुर की घटना के बाद से बद हुए इंटरनेट के कारण करीब, 2500 करोड़ रुपए का कारोबार राजधानी में प्रभावित हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक


इस बारे में नेहरू बाजार के व्यापारी जितेंद्र कुमार वासवानी का कहना है कि, सरकार को इंटरनेट बंद होने के कारण कारोबार विकल्प का ध्यान रखना होगा. सोशल मीडिया एप्प कानून व्यवस्था और फेक वीडियो का प्रसार रोकने के लिए बैन किए जा सकते है, लेकिन पेमेंट गेटवे चालू रखने के लिए इन एप्प को ना बंद किया जाए. कारोबारी प्रशांत केसवानी का  भी कहना है कि आज अधिकतर ग्राहकों के मोबाइल में ही पर्स है. मोबाइल एप के जरिए पेमेंट अधिक करते है, पिछले पांच दिन में ग्राहक 70 फीसदी कम रही, अब इंटरनेट शुरू होने से राहत है.


बता दें कि, 28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल साहु की गला रेतकर हत्या कर दी की गई. इस वीभत्स हत्याकांड के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर इंटरनेट बंद किया गया था. राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरे प्रदेश में लंबे समय तक इंटरनेट को बंद रखा गया. स्थिति सामान्य होने के बाद अधिकतर जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें