बारां में गणेश मंदिर का गुंबद तोड़ने के बाद राजस्थान में अब यहां आया मंदिर में मूर्ति तोड़ने का मामला, क्या पुलिस बरत रही है ढिलाई?
Rajasthan Crime: बारां में गणेश मंदिर का गुंबद तोड़ने के बाद राजस्थान में अब एक बार फिर मंदिर में मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस कार्रवाई में ढिलाई क्यों बरत रही है.
Rajasthan Crime: दूदू जिले के मौजमाबाद (Mauzmabad)उपखंड क्षेत्र के गंगाती खुर्द गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा ठाकुर जी के मंदिर में शिव पंचायत की मूर्तियां तोड़ने का मामला सामने आया है. मूर्तियां तोड़ने की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया.
शिव पंचायत की मूर्तियां तोड़ने की घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मौजमाबाद पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन, 24 घंटे निकल जाने के बाद भी अज्ञात बदमाशों का पुलिस की पकड़ से दूर होने के कारण ग्रामीणों में असंतोष फैल गया है. ग्रामीण इस बात को लेकर नाराज है के पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है.
बारां में आया था गणेश मंदिर का गुंबद तोड़ने का मामला
हाल ही में बारां के चौमुखा बाजार स्थित गणेश मंदिर का गुंबद तोड़ने को लेकर बारां शहर के हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त है. आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बारां के चौमुखा बाजार स्थित गणेश मंदिर के गुंबद को मंगलवार देर रात को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े जाने को लेकर शहर में विवाद हो गया. मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है.
सूचना पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने मौके पर पहुंचे और टनास्थल का जायजा लेकर शांति बनाए रखने की अपील की.
वहीं मौके पर विधायक राधेश्याम बैरवा, भाजपा नेता आनन्द गर्ग समेत हिंदू संगठनों के लोगों को भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद हिन्दू संगठनों के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की