Jaipur: शुक्रवार को CBSE के 12th का रिजल्ट जारी हो गया है और रिजल्ट देख बच्चे काफी खुश दिखे. वहीं, बिना कोचिंग किए 12th आर्ट्स स्ट्रीम में 98.2 फीसदी मार्क्स हासिल करने वाली दीक्षा अग्रवाल ने बताया कि आज वो काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वक्त से मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालात इतने खराब हो गए थे कि मेरे स्कूल की फीस जमा कराने तक पैसे नहीं थे, जिसकी वजह से मैं भी काफी परेशान रहने लगी थी, लेकिन मेरे पेरेंट्स ने मेरा हौंसला कम नहीं होने दिया. वहीं, कुछ रिलेटिव ने हमें सपोर्ट किया. 


यह भी पढ़ेंः REET 2022: जयपुर में 23-24 को परीक्षार्थियों-प्रशासन की परीक्षा, अभय कमांड सेंटर से होगी निगरानी


उनकी बदौलत मेरी फीस जमा हुई और मैं पढ़ पाई हूं. मेरी फैमिली कंडीशन से पहले में काफी परेशान थी, लेकिन इसी कंडीशन को मैंने अपना मोटिवेशन बनाया और आज मैं यहां तक पहुंच पाई हूं. मैं चाहती हूं कि मैं जल्द से जल्द अपनी फैमिली की मदद कर सकूं इसलिए मैं यूपीएससी की तैयारी के साथ साइकोलॉजी में भी काम करना चाहती हूं. 


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


अन्य खबरें 


Video: माधुरी दीक्षित के गाने पर गोरी नागोरी ने उड़ाया गरदा, पतली कमर पर हो गई ट्रोल


Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को तुला-मकर के रिश्तों में होगा सुधार, वृश्चिक का मन रहेगा उदास