Jaipur: साल 2018 में प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सरकार सत्ता में आई और साल 2021 में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं. कांग्रेस सरकार की ओर से इन तीन सालों को पूरा तरह से सफल घोषित किया जा रहा है, जिसका जश्न भी सरकार मना रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि पिछले डेढ़ साल के समय में कोरोना काल भी सरकार के कार्यों की गति को नहीं रोक पाई. सरकार के वादों की बात की जाए तो शिक्षा ऐसा क्षेत्र रहा जिस पर सरकार ने पूरी तरह से फोकस करती हुई नजर आई. स्कूली शिक्षा के ढांचे को बदलना और देश में राजस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दूसरे पायदान पर काबिज होना ये दर्शाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में जो काम हुए वो अन्य किसी राज्य में नहीं हुए.


यह भी पढ़ें- Interview: स्वास्थ्य मंत्री की नजर से चिकित्सा विभाग के 3 साल, गिनाईं ये उपलब्धियां


किसी भी प्रदेश का विकास वहां की शिक्षा और चिकित्सा पर किए गए कार्यों पर काफी निर्भर करती है और राजस्थान की कांग्रेस सरकार भी इसी मूल मंत्र को अपनाते हुए आगे बढ़ी. कांग्रेस सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े कार्य किए, जिनमें से प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरूआत से लेकर कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के पुख्ता कदम उठाना महत्वपूर्ण है.


कांग्रेस सरकार के तीन साल होने का जश्न


  • शिक्षा के क्षेत्र में खुद को 100 में से 100 अंक देते हुए आ रही नजर

  • तीन सालों में करीब 20 हजार से ज्यादा बंद किए गए स्कूलों को खोला

  • बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले

  • पहले चरण में 33 जिलों में 33,दूसरे चरण में 167 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले

  • अब तीसरे चरण में प्रदेश में करीब 1200 और अंग्रेजी स्कूल खोलने की तैयारी

  • प्रदेश के सैंकड़ों शिक्षकों को क्रमबद्ध तरीके से मिला तबादलों का लाभ

  • शिक्षा विभाग में लम्बे समय के बाद थर्ड ग्रेड शिक्षकों से मांगे तबादला आवेदन


कोरोना काल में भी शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षण की गति को रुकने नहीं दिया गया. कोरोना काल में शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे कई कार्यक्रम चलाए गए, जिससे सरकारी स्कूलों को विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हुई. सरकार की ओर से पढ़ाई की गति ना रुके, इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए.


  • करीब 30 लाख 77 हजार 227 विद्यार्थी को मिला ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा

  • करीब 42 लाख 56 हजार 206 विद्यार्थियों को घर-घर जाकर पढ़ाया शिक्षकों ने

  • स्माइल सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर डिजिटल लर्निंग कक्षा 1 से 12वीं तक 20,000 व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करवाई गई.

  • शिक्षा दर्शन डीडी राजस्थान के माध्यम से शिक्षण सामग्री का प्रसारण किया गया.

  • शिक्षा वाणी रेडियो के माध्यम से शिक्षण सामग्री का प्रसारण किया गया ई-कक्षा राजकीय विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा कक्षा 6 से 8 वीं के विद्यार्थियों के लिए सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई

  • कार्य पुस्तिका वितरण कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सुधार हुआ.


इसके साथ ही कांग्रेस सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न आयाम स्थापित किए गए,,जो अब एक मील का पत्थर साबित हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Vijay Diwas: अमेरिका ने भी हिंदुस्तान को धमकी दी थी पर इंदिरा गांधी ने परवाह नहीं की- सीएम अशोक गहलोत


 


पिछले तीन सालों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा


  • 160 विद्यालयों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया

  • विद्यार्थियों के लिए बस्तों का बोझ कम करने के लिए नो बैग डे लागू किया गया.

  • एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को लागू किया गया

  • आरटीई में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु सीमा को एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख किया गया.

  • विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग-राजीव गांधी करियर पोर्टल की शुरूआत की गई.

  • पुरस्कृत शिक्षकों को निशुल्क बस यात्रा और रियायती दरों पर भूखंड देने की शुरुआत की गई.

  • सेना में भर्ती की तैयारी हेतु रलावता सीकर में महाराव शेखाजी शस्त्र बल शिक्षण अकादमी की स्थापना का कार्य किया गया.

  • ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के तहत विद्यालयों को आर्थिक सहायता

  • दीक्षा पोर्टल शिक्षक प्रशिक्षण एवं पुस्तकों की सहायता सामग्री उपलब्ध करवाई गई.

  • सामुदायिक बाल सभा से 6.5 करोड़ नकद व 11 करोड सामग्री के रूप में प्राप्त हुए

  • वृक्ष मित्र योजना, स्टाफ और सिटीजन विंडो, 

  • पाठ्य पुस्तक के प्रथम पृष्ठ पर संविधान की प्रस्तावना स्टाफिंग पैटर्न,

  • स्थानांतरण नीति प्रक्रियाधीन,

  • स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना आधारभूत संरचना का विकास 15 सो करोड़ रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत

  • कृषि विषय के स्थान पर कृषि संकाय की स्थापना इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण


क्या कहना है शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि "प्रदेश की सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. इस विजन से कांग्रेस सरकार की ओर से काम किया गया. आने वाले समय में शिक्षा विभाग में तबादला नीति को लागू किया जाएगा. इसके साथ ही आने वाले 25 सालों का एक विजन तैयार किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा को एक नये मुकाम पर ले जाया जाए. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में आज प्रदेश की शिक्षा पूरे देश में दूसरे नम्बर पर है और इसको पहले नम्बर पर लाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही आज प्रदेश की सरकारी स्कूलों में नामांकन करीब 94 लाख को पार कर चुका है. पिछले साल की तुलना में ये करीब 15 लाख से ज्यादा है. इसलिए सरकार पूरी तरह से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों में सफल रही है और आने वाले समय में राजस्थान में शिक्षा के ढांचे को और मजबूत किया जाएगा."