विजय दिवस के मौके पर सीएम गहलोत ने किया ऐलान- शहीदों के नवासा-नवासी भी नौकरी के पात्र होंगे.
Trending Photos
Jaipur: विजय दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अमर जवान ज्योति स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) एक महान नेता थीं. उनका दृढ़ निश्चय था और सेनाओं (Indian Army) का पराक्रम था कि उस समय इतना बड़ा फैसला लिया गया. अमेरिका (USA) ने भी हिंदुस्तान को धमकी दी, लेकिन इंदिरा गांधी ने इसकी परवाह नहीं की.
यह भी पढ़ें: Gehlot राज के 3 साल में किसानों के सबसे ज्यादा ठाठ, सहकारिता मंत्री ने कही यह बात
राजधानी जयपुर में गुरुवार को विजय दिवस (Vijay Diwas) के मौके पर अमर जवान ज्योति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध के बाद हमने सहायता राशि बढ़ाई. सहायता राशि से भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन हमने सम्मान स्वरूप पैकेज तय किया है. नियमों में हम बदलाव कर रहे हैं. शहीदों के परिजनों को भी नौकरी दी जाएगी. नवासा, नवासी भी नौकरी के पात्र होंगे. इंदिरा गांधी देश के लिए शहीद हो गईं, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया। उनमें जज्बा था कि देश को अखंड रखेंगे, चाहे जान चली जाए। उन्होंने मुझसे एक बार जान के खतरे की बात भी कही थी.
यह भी पढ़ें: राज्य सरकार के तीन वर्ष पर सादगी पूर्वक होगा कार्यक्रमों का आयोजन, 3700 विकास कार्यों की मिलेगी सौगात
दुनिया ऐसा एकमात्र इतिहास भारत में:
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दुनिया के इतिहास में कहीं ऐसा सुनने को नहीं मिला होगा कि लगभग 1 लाख सैनिकों ने इतना बड़ा सरेंडर किया हो. 1971 में आज के ही दिन पाकिस्तान के 1 लाख सैनिकों ने भारत के सामने समर्पण किया था. देश की सेना ने पराक्रम का ये इतिहास बनाया जिसे पूरा देश भूल नहीं सकता. सीएम गहलोत ने अपने बचपन की याद को जाता करते हुए बताया कि मेरा बचपन याद है कि मैंने शरणार्थियों की सेवा कैंपो में की थी.