मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह दिन हमें देश की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और कुर्बानियों को याद करने का अवसर देता है. उनके त्याग और बलिदान के परिणामस्वरूप ही आज हमारा देश आजाद है.
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह दिन हमें देश की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और कुर्बानियों को याद करने का अवसर देता है. उनके त्याग और बलिदान के परिणामस्वरूप ही आज हमारा देश आजाद है और पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र लगातार सशक्त एवं समृद्ध हुआ है. यह हमारे देश के महान नेताओं की स्वस्थ प्रजातांत्रिक सोच का परिणाम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी के साथ न्याय करने तथा अधिकार दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. प्रदेशवासियों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आजादी के लिए वीरों की कुर्बानियों का सम्मान करते हुए देश की एकता और अखंडता को हर परिस्थिति में बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए. गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे भाईचारा, प्रेम, सद्भावना, सामाजिक समरसता और सहिष्णुता जैसे मानवीय मूल्यों को आत्मसात करें, यही हमारी अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें