Jaipur: लंबे समय के बाद आज सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपने तरकश से कई ऐसे सियासी तीर छोड़े जिससे ना केवल विरोधियों को करारा जवाब मिल गया बल्कि राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के भविष्य को लेकर भी नई बहस शुरू हो गई. मुख्यमंत्री आवास पर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर राज्य स्तरीय प्रशासन शहरों के संग गांवों के संग अभियान के शुभारंभ के दौरान का मौका था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह साफ कर दिया कि जो लोग उनके घर में बंद होने पर सवाल उठा रहे हैं उनको मैं बता दूं कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं 15-20 साल कहीं जाने वाला नहीं हूं. राजस्थान में वर्तमान सरकार 5 साल पूरे करेंगी बल्कि अगली बार भी सरकार कांग्रेस (Congress) की बनेगी. मुख्यमंत्री ने मंच से अगली बार की सरकार के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) का पोर्टफोलियो भी तय कर दिया.


यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर CM Gehlot का तोहफा, पेंशन आवेदकों के लिए स्वतः स्वीकृत होंगे आवेदन


लंबी चुप्पी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान कांग्रेस की सियासत, मुख्यमंत्री का पद और कांग्रेस के भविष्य की राजनीति को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर करारा जबाब दिया है. मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित गांधी जयंती के मौके पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कमरे में बंद रहने के बीजेपी (BJP) के आरोपों पर पलटवार किया है. 


सीएम (CM) ने नाम लिए बिना पायलट खेमे को भी निशाने पर लिया. सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे विपक्षी लोग कहते हैं कि सीएम कमरे में बंद हैं. अमित शाह (Amit Shah), धर्मेंद्र प्रधान और अन्य लोगों की कृपा से हम 34 दिन होटलों में रहे तो बंद कैसे रहे. आप लोगों की बड़ी कृपा रही. हमारे विधायकों की कृपा से वो टाइम भी निकल गया.


यह भी पढ़ें- भाजपा के आंदोलन को डोटासरा ने बताया नौटंकी, कहा- BJP 31 हजार बच्चों की नौकरी लगने दें


सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे सीएस महोदय, ब्यूरोक्रेट सबसे पहले चिंतित होते हैं कि पता नहीं सरकार रहेगी या नहीं. सचिवालय में भी पहले यही चर्चा होती है. कामकाज बंद और चर्चा शुरू हो जाती थी. हम उस हालत में चल रहे थे कि सरकार रहेगी या नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं सबको कहना चाहता हूं कि आप निश्चिंत रहे सरकार पूरे पांच साल चलेगी. पांच साल ही नहीं अगली बार सरकार वापस बनेगी.


धारीवाल जी को इसी विभाग का मंत्री बनाऊंगा. सेम पोर्टफोलियो इनके पास होगा. इन्होंने बहुत मेहनत की है. पब्लिक भी इस बार तय कर चुकी है. अभी तक एंटी इंकम्बेंसी (Anti incumbency) नहीं, हमारी पार्टी के लोग ही कई बार बातें कर देते है कि सीएम गहलोत ने कहा कि अभी तक कोई एंटी इंकम्बेंसी पैदा नहीं हुई है. कुछ हमारे पार्टी के साथी जरूर इधर उधर की बात कई बार कर देते हैं. हमने काम में कोई कमी नहीं रखी. पता नहीं आगे क्या होगा, लेकिन इस बार जनता का मूड वापसी का है. दो बार में एक बार हम 56 पर आए, दूसरी बार 21 पर, हमने दोनों बार काम में कोई कसर नहीं रखी थी. अब लगता है रिपीट होंगे.


यह भी पढ़ें- Jaipur Gold-Silver Rate Today: सोना स्थिर, चांदी के दामों में उछाल, जानें आज का भाव


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा अभी 15-20 साल कुछ नहीं बिगड़ेगा, किसी को दुखी होना हो तो हों सीएम गहलोत ने कहा कि आर्टरी में ब्लॉकेज के बाद इलाज हो गया. पूरे प्रदेशवासियों की दुआएं काम आई हैं. मुझे अब कुछ होने वाला नहीं है. सीएम ने कहा कि विपक्ष के साथियों को हम साथ लेकर चलते हैं. बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) ने 60 साल बाद गांधी (Gandhi) को अपनाया है. गांधी की हत्या करने वाला भी इन्हीं की विचारधारा का था. 


मोहन भागवत, पीएम मोदी और अमित शाह से कहना चाहूंगा कि वे अब देश से माफी मांगे या न मांगें, लेकिन आपके दिल में वही भाव आने चाहिए, जिसकी आप शपथ लेते हो. सत्य, अहिंसा, धर्मनिरपेक्षता के भाव. गवर्नर साहब तो आजकल इसका ध्यान रखते हैं. वे लंबी पारी खेल चुके हैं. केवल मुख्यमंत्री बनना बाकी रहा था. पंडित नेहरू (Pandit Nehru) हस्ती थी. अब मन से गांधी को अपना लें तो आधी समस्याएं जो राष्ट्रवाद, लव जिहाद के नाम पर पैदा हुई हैं वो मिट जाएंगी.


यह भी पढ़ें- प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज, CM ने 5 परिवारों को पट्टा देकर की शुरुआत


कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उन सभी सवालों के जवाब दे दिए जो ना केवल विपक्ष बल्कि कांग्रेस का ही एक खेमा उठा रहा है.