Jaipur/ Jodhpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि जोधपुर के पांच ब्लॉक में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय खुलेंगे. नए कार्यालय खोलने और उनमें 25 नवीन पद स्वीकृत करने के लिए सहमति प्रदान की है. इस स्वीकृति से जिले के पीपाड़ शहर, लोहावट, देंचू, सेंखला और बापनी में कार्यालय संचालित होंगे. प्रत्येक में एक-एक बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद स्वीकृत किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



उन्होंने कहा कि कार्यालयों से क्षेत्र के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के पूरे विकास के बारे में परिवारजनों को समय पर जानकारी और कमजोर बच्चों को पोषण सामग्री मिलेगी. गर्भवती और दात्री महिलाओं को स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगी. आवश्यक टीकाकरण भी किया जाएगा. बच्चों में होने वाले रोगों से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी जाएगी. किशोरियों को सम्पूर्ण विकास के बारे में बताया जाएगा. साथ ही 3-6 आयु वर्ग के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्राप्त होगी.