आजादी की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचे. उन्हें सूत की माला, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया.
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचे. उन्हें सूत की माला, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर सीएम ने स्वतंत्रता सैनानियों के घर जाकर उनका सम्मान किया. सबसे पहले मानसरोवर के दादूदयाल नगर में स्वतंत्रता सेनानी रामू सैनी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी को श्रीफल भेंट कर मालाऔर शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने सैनी के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा ध्वजारोहण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने निवारू रोड़ पर गणेश नगर स्थित स्वतंत्रता सेनानी उमराव सिंह के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उन्हें माला व शॉल पहनाकर तथा श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया. गहलोत ने उनके आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
सीएम ने सी-स्कीम स्थित स्वतंत्रता सेनानी सुभद्र कुमार पाटनी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. पाटनी के आवास पर भी ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता. इन्होंने अपनी नौजवानी में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और आजादी की लड़ाई लड़ी. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि, उनकी बदौलत ही हम आज आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले जो स्वतंत्रता सेनानी आज भी जीवित है, हम उनके घर पहुंचकर उनका स्म्मान किया.
स्थानीय लोगों ने भी जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का तिरंगे झंडे फहराकर, मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री ने लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकारा. इस अवसर पर पूर्व शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा व जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी उनके साथ रहे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर