Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राजसमंद जिले के भीम में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मी संदीप चौधरी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अजमेर के जे.एल.एन. अस्पताल पहुंचकर भर्ती पुलिसकर्मी से कुशलक्षेम पूछी और कहा कि उन्होंने साम्प्रदायिक तनाव को रोकने के लिए जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है. उन्होंने पुलिसकर्मी के परिजनों से भी बातचीत की और कहा कि पूरी राज्य सरकार आपके साथ है, पुलिसकर्मी ने पूरी निष्ठा और बहादुरी के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया है. गहलोत ने पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर को चौधरी के परिजनों के ओर से की गई मांगों पर उचित कार्रवाई के भी निर्देश दिए. उन्होंने चौधरी के साथ मौके पर मोर्चा संभालने वाले पुलिस दल की भी प्रशंसा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गहलोत ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी.सिंह और अधीक्षक डॉ. अनिल जैन से सिपाही के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिपाही की चिकित्सा में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए, उच्च स्तर पर चिकित्सा के लिए जयपुर, दिल्ली, मुम्बई या देश के बाहर भी भेजना पड़े तो राज्य सरकार तैयार है. चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि उन्हें समय रहते चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा दी गई थी, भीम में घायल होने पर पहले उन्हें ब्यावर और फिर जे.एल.एन. अस्पताल में उपचार दिया गया. उनकी स्थिति में सुधार है और वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम पूरी नजर रखे हुए हैं.


यह भी पढ़ें-Weather Report: मानसून से पहले झमाझम बारिश, जयपुर सहित इन जिलों में अलर्ट



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिसकर्मी को मुख्यमंत्री सहायता कोष और पुलिस कल्याण कोष से 5-5 लाख रूपए यानी 10 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने संदीप को पदोन्नत कर हैड कांस्टेबल बनाने की भी घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा भीम के विधायक सुदर्शन सिंह रावत उपस्थित रहें. 


 


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें