Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मानसून अब किसी भी वक्त दस्तक दे सकता है, लेकिन मानसून से प्रवेश से पहले ही प्री मानसून की बारिश ने एक बार फिर से लोगों को जमकर भिगोना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मानसून अब किसी भी वक्त दस्तक दे सकता है, लेकिन मानसून से प्रवेश से पहले ही प्री मानसून की बारिश ने एक बार फिर से लोगों को जमकर भिगोना शुरू कर दिया है.
बीती शाम प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में मौसम बदलने के साथ ही हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.
प्री मानसून ने लोगों ने भीषण गर्मी और उमस से दी राहत
बीती रात अधिकतर जिलों में गिरा रात का तापमान
दर्जनभर जिलों में 3 से 6 डिग्री तक गिरा रात का तापमान
जयपुर में बीती रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज
हालांकि अभी भी आधा दर्जन जिलों में पारा 30 डिग्री पार दर्ज
बीती रात 34.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में सबसे गर्म रात दर्ज
जयपुर में बीती रात 24.2 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान
बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान अधिकतर जिलों में तापमान में करीब 2 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो वहीं अलवर में इस दौरान सबसे ज्यादा 48 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में बीती रात करीब 5 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अभी भी करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री से पार दर्ज किया गया. इस दौरान 34.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें-उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम
मानसून से पहले की बारिश ने लोगों को दी राहत
अधिकतर जिलों में बीती रात के तापमान में गिरावट दर्ज
अजमेर 29.1 डिग्री, वनस्थली 25.8 डिग्री, अलवर 22.6 डिग्री
जयपुर 24.2 डिग्री, पिलानी 28.3 डिग्री, सीकर 24.5 डिग्री
कोटा 26.1 डिग्री, बूंदी 26.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 28 डिग्री
डबोक 27.9 डिग्री, बाड़मेर 29.8 डिग्री, जैसलमेर 28.4 डिग्री
जोधपुर 30.9 डिग्री, फलोदी 30.2 डिग्री, बीकानेर 30.8 डिग्री
चूरू 31.4 डिग्री, श्रीगंगानगर 34.4 डिग्री रहा रात का तापमान
मौसम विभाग ने आज जयपुर सहित करीब दर्जनभर जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बीते दिन जहां कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, झालावाड़, अलवर सहित कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई तो वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.