मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना जारी,उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने लॉन्च की स्कीम
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राजस्थान के नागरिकों का जीवन स्तर आगे बढ़े. साथ ही स्वरोजगार की दिशा में सरकार उन्हें बढ़ाने में मदद करें.
Jaipur: राजस्थान सरकार का उद्योग महकमा अभिनव पहल कर रहा है. मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश भर के नागरिकों से मिले आवेदनों के आधार पर वाणिज्यिक वाहन रियायती दर पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने उद्योग भवन में इस अहम योजना की शुरुआत की.
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राजस्थान के नागरिकों का जीवन स्तर आगे बढ़े. साथ ही स्वरोजगार की दिशा में सरकार उन्हें बढ़ाने में मदद करें.
इसी को ध्यान में रखते हुए लघु वाणिज्यिक वाहन से जुड़ी अहम योजना लाई गई है. शुरुआत में 3300 वाहन पोर्टल पर आए आवेदनों के आधार पर दिए जाएंगे.
खबरें और भी हैं...
फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला
नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव
सचिन पायलट और अशोक गहलोत हुए एकजुट, अब जेपी नड्डा बीजेपी में लेंगे ये फैसला !