Chomu: कड़ाके की ठंड में चौमूं शहर के कचरा पात्र में मिला मृत नवजात भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
Chomu News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में देर शाम को जयपुर रोड स्थित एक अस्पताल के बाहर कचरा पात्र में एक नवजात भ्रूण का शव मिलने का मामला सामने आया है.
Chomu News: कड़ाके की ठंड में जहां इंसान रजाई या कंबल से बाहर नहीं निकलने की सोच रहा है, ऐसे में एक दिल को रूला देने वाली खबर सामने आई है. राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में देर शाम को जयपुर रोड स्थित एक अस्पताल के बाहर कचरा पात्र में एक नवजात भ्रूण का शव मिलने का मामला सामने आया है.
घटना की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने नवजात भ्रूण के शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.
मामले को लेकर चौमूं SHO प्रदीप शर्मा ने बताया कि, अस्पताल के बाहर रखें कचरा पात्र में एक भ्रूण मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात भ्रूण के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, नवजात भ्रूण का शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
हालांकि, चौमूं थाना पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टिया जांच में यह अवैध गर्भपात से जुड़ा मामला माना जा रहा है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा कर पाएगी. फिलाहल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें.-