Jaipur: जयपुर के सीआईडी सीबी में तैनात इंस्पेक्टर केपी सिंह को शुक्रवार को  करणी विहार थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. करणी विहार थाना के इंस्पेक्ट कंवर पाल सिंह के खिलाफ साल 2020 में एक महिला ने नशीला पदार्ख पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.  उस समय आरोपी इंस्पेक्टर झुंझुनूं में मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी के पद पर तैनात था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः अजमेर: रिश्तेदार के देहांत में गया था पूरा परिवार, बदमाशों ने लूट लिया घर


वहीं,  महिला की शिकायत पर दर्ज हुए मुकदमें की जांच पहले सीआई ने की फिर एडिशनल डीसीपी वैस्ट बजरंग सिंह को दी गई थी. उस दौरान पुलिस ने आरोपी के पी सिंह को गिरफ्तार नहीं किया था. आरोपी हाईकोर्ट पहुंचा और कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली.


पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 13 जुलाई को सीआई की गिरफ्तारी पर रोक हटाने के आदेश देते हुए पुलिस को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए. सुप्रिम कोर्ट के आदेश के बाद करणी विहार पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है.


जयपुर जिले की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें