अजमेर: रिश्तेदार के देहांत में गया था पूरा परिवार, बदमाशों ने लूट लिया घर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1279061

अजमेर: रिश्तेदार के देहांत में गया था पूरा परिवार, बदमाशों ने लूट लिया घर

 पीड़ित सनी ने बताया कि उनके बड़े पापा का देहांत हो गया था, जिसके कारण पूरा परिवार वही गया हुआ था और रात को भी पूरा परिवार वहीं सोया था. 

अजमेर: रिश्तेदार के देहांत में गया था पूरा परिवार, बदमाशों ने लूट लिया घर

Ajmer: रामगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा तालाब के पास रहने वाले सनी रावत के सूने मकान को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाते हुए ढाई से तीन लाख की नगदी और ज्वैलरी पार कर ली. 

इस संबंध में पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित सनी ने बताया कि उनके बड़े पापा का देहांत हो गया था, जिसके कारण पूरा परिवार वही गया हुआ था और रात को भी पूरा परिवार वहीं सोया था. 

यह भी पढे़ं- Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत

इसके कारण अज्ञात बदमाशों ने चुना मकान देखकर ताले तोड़ते हुए वारदात को अंजाम दिया और मकान में रखी एक लाख की नकदी के साथ ही सोने चांदी के जेवर और अन्य सामान पार कर लिया. 

इसकी जानकारी सुबह जब परिजन घर पर पशुओं को चारा डालने पहुंचे तब लगी स्पीड घर में जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और नकदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान गायब मिला. इस संबंध में रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Reporter - Ashok Singh Bhati

अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

यह भी पढे़ं- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी

यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी

यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई

 

Trending news