Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (PCC President Govind Singh Dotasara) ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महंगाई कम करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन पिछले 7 वर्षों में लगातार महंगाई में बढ़ोतरी हुई है. आज हालात यह है कि महंगाई के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने महंगाई हटाओ अभियान (Remove Inflation Campaign) को लेकर कांग्रेस की 12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एआईसीसी (AICC) के आह्वान पर 12 दिसंबर को दिल्ली में महंगाई हटाओ के नारे के साथ महारैली होगी. इस रैली में राजस्थान (Rajasthan News) से भी 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस (Congress) की ओर से तैयारियां की जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से रूबरू हुए. वहीं, डोटासरा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम हुई है. बेरोजगारों को रोजगार देने में भी विफल साबित हुई हैं. जनता से किए गए वादों पर केंद्र अनदेखी कर रही है. 


यह भी पढ़ेंः मंत्रिमंडल से होगी डोटासरा की रवानगी ? CM Gehlot ने शिक्षक सम्मान समारोह में छोड़े कई सवाल


उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार  बढ़ोतरी हो रही है. आम जनता के काम अपने वाली वस्तुएं महंगी हो गई है. डोटासरा ने कहा कि  जब 2014 में यूपीए की सरकार थी तो पेट्रोल 71 प्रति लीटर और रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये का था लेकिन आज पेट्रोल 105 और रसोई गैस सिलेंडर 950 का मिल रहा है. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी दो मुद्दे बहुत बड़े हैं लेकिन दोनों पर ही केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.....महंगाई आसमान छू रही है...तेल, गैस और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सीएम ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव हैं इसलिए अभी केंद्र सरकार ने महंगाई को रोक रखा है लेकिन चुनाव के बाद फिर दाम बढ़ने लगेगें. हमारा सुझाव है कि जनता पर भार बढ़ाने से पहले कंपनियों को अनुदान दे केंद्र सरकार. मुख्यमंत्री ने कहा महंगाई का मुद्दा कोई नया नहीं है लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीतियों का नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है. केंद्र सरकार राज्यों को कमजोर कर रही है, जिससे राज्यों का वित्तीय प्रबंधन गड़बड़ा रहा है. 


यह भी पढ़ेंः CM Gehlot ने अमित शाह पर बोला हमला, सरकार गिराने की कोशिश के लगाए आरोप


मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्र को पेट्रोल और डीजल के दाम और कम करने चाहिए. पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 15 रुपये कम करें. साथ ही भविष्य में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ने का वादा करें. गहलोत ने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर ही कांग्रेस सड़कों पर है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने का निर्णय सही है. उन्होंने 12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली में राजस्थान से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की.