Ashok Gehlot : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बापू को श्रद्धांजलि दी. मीडिया से रूबरू हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि '102 विधायकों को मैं नहीं भूल सकता हूं. 102 विधायकों ने 'सरकार बचाई, हमारा राजस्थान में चुनाव जीतना बहुत आवश्यक है. इससे कांग्रेस फिर से मजबूत होने की ओर बढ़ेगी. सरकार को रिपीट कराने के लिए पूरी मेहनत से जुटेंगे. मैं मुख्यमंत्री रहूं या न रहूं, प्रदेश में मिलकर सरकार बनाएंगे'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 'आज अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर दुनियाभर में आयोजन हो रहे हैं. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जी की पहल से संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पास हुआ था, सभी देशों ने अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाने पर सहमति जताई थी. भारत अनेकता में एकता वाला देश, संविधान की मूल भावनाओं के आधार पर शासन होना चाहिए.


उन्होंने कहा कि अब सोशल सिक्योरिटी का वक्त आ गया है. मोदीजी को हर परिवार को सोशल सिक्योरिटी प्रदान करनी चाहिए. राजस्थान में हर परिवार के लिए हमने 10 लाख का बीमा किया. इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को 8 रुपए में अच्छा भोजन करवाया जा रहा है. जिन राज्यों में अच्छी स्कीम चल रही हैं, उन्हें केन्द्र सरकार को अपनाना चाहिए. देश की बड़ी स्कीमों में भी आधा हिस्सा राज्य सरकारों को देना चाहिए.


CM गहलोत ने कहा कि देश में वर्तमान में जो माहौल है वो चिंताजनक है. इस तरह से शासन करने का किसी को अधिकार नहीं है. आज देशभर में गली-गली में अराजकता का माहौल है. सांप्रदायिकता के कारण देश में हर वर्ग भयभीत है. अमीर-गरीब की खाई बढ़ती जा रही है. बीजेपी सरकार देश में एक वर्ग को भड़काने का काम कर रही है. दंगे भड़काना बहुत आसान होता है, उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है. राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखलाई हुई है. सोशल मीडिया पर षड्यंत्र रचकर यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. यात्रा को आमजन का स्नेह मिल रहा, केन्द्र के खिलाफ लोगों में रोष है. अभी भी वक्त है बीजेपी सरकार को संभल जाना चाहिए.


ये भी पढ़े...


राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात


Congress President Election: थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत