CM Gehlot की हुई एंजियोप्लास्टी, PM समेत कई नेताओं ने की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना
चिकित्सकों ने कहा है कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. वह बहुत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अस्पताल में दो-तीन दिन आराम करने की सलाह दी है.
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के हार्ट की एक आर्टरी में 90 फ़ीसदी ब्लॉकेज होने पर उनकी एनजीओ प्लास्टिक की गई और स्टंट डाला गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत SMS सीसीयू वार्ड में उपचाराधीन हैं. चिकित्सकों ने उन्हें उस दिन अस्पताल में उपचाराधीन रहने की सलाह दी है.
दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मुख्यमंत्री एक-दो दिनों में दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं लेकिन कल रात को मुख्यमंत्री के सीने में भारीपन महसूस हुआ. यही वजह है कि आज सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री अपना रूटीन चेकअप करवाने के लिए जयपुर के ओके डायोगनिस्ट सेंटर पहुंचे थे.
वहां कुछ सामान्य परीक्षण के बाद मुख्यमंत्री को SMS अस्पताल जाकर चेकअप की सलाह दी गई. 10 बजे के आसपास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत SMS अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य परीक्षण शुरू करवाया. 11:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढे़ं- सीने में दर्द के बाद SMS अस्पताल में एडमिट CM Gehlot, आम आदमी की तरह करवा रहे इलाज
कांग्रेस के नेता विधायक पहुंचे SMS अस्पताल
खबर मिलते ही चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachriyawas), कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और कांग्रेस पार्टी के नेता विधायक SMS अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में मुख्यमंत्री ने एक सामान्य नागरिक की तरह अपना पंजीकरण करवाया और प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने उनकी एनजीओ प्लास्टिक की. SMS प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हुई थी यह परेशानी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरवाइकल स्पोंडिलोसिस और रेडिकुलोपैथी के साथ छाती में हल्की बेचैनी थी. उन्हें छाती, पीठ और दाहिने हाथ के दाहिने हिस्से में भारीपन के असामान्य लक्षण दिख रहे थे. उनका ईसीजी नॉर्मल था. उनके असामान्य लक्षण के साथ, उनके चिकित्सक डॉ. सुधीर भंडारी, जो एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के प्रिंसिपल और कंट्रोलर भी हैं, ने उन्हें कार्डियक वर्क अप की सलाह दी.
सीएम ने करवाई सभी जांचें
एक अनुशासित रोगी के रूप में मुख्यमंत्री जी ने सभी जांचों के लिए सहमति व्यक्त की. SMS अस्पताल में उपलब्ध संसाधन और चिकित्सकों और भरोसे के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुरोध किया कि मैं सब कुछ उपचार एसएमएस में करवाना चाहता हूं. उन्होंने एक आम नागरिक के तौर पर अपना पंजीकरण करवाया. जांच के दौरान उनके हार्ट की मुख्य धमनियों में से एक यानी एलएडी में 90% ब्लॉकेज पाया गया था. मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को तुरंत आगे का उपचार करने की सहमति दी. उन्हें कार्डियक कैथ लैब में स्थानांतरित किया गया, जहां उनकी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग की गई. मुख्यमंत्री का उपचार करने वाले डॉक्टर सुधीर भंडारी ने बताया कि सीएम पोस्ट कोविड- कोविड की परेशानियों को झेल रहे हैं अन्यथा COVID महामारी से पहले उनकी हृदय की स्थिति बिल्कुल स्वस्थ थी और CT कोरोनरी एंजियोग्राफी सामान्य थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उपचार के दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा वहीं मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं- CM Ashok Gehlot की बिगड़ी तबीयत, Sachin Pilot ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
डॉक्टरों की यह टीम कर रही इलाज
एसएमएस में डॉक्टरों की टीम में डॉ. सुधीर भंडारी, प्रिंसिपल और कंट्रोलर, डॉ. राजीव बेघराट्टा, डॉ. वी.वी. अग्रवाल, डॉ. विजय पाठक, डॉ. सोहन कुमार शर्मा, डॉ मीनू बेघराट्टा शामिल रहीं. मुख्यमंत्री ने उन सभी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया, जो शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मिल रही थी.
एंजियोग्राफी के बाद परिजनों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एंजियोग्राफी के बाद सबसे पहले उनकी पत्नी सुनीता गहलोत पुत्र वैभव गहलोत ने उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने सीएम की ऑपरेशन के बाद की तस्वीर जारी करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप पहले से बेहतर हैं. प्रदेश के नागरिकों की प्रार्थना और शुभकामनाओं से वह जल्द वापस अस्पताल से घर लौट आएंगे.
स्वस्थ होने के लिए दुआ और प्रार्थनाओं का दौर जारी
दरअसल, अशोक गहलोत की तबीयत नासाज होने की खबर आते ही पूरे राजस्थान में सीएम के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया. प्रदेश के सभी जिलों विधानसभा स्तर पर पार्टी के नेता कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. किसी ने मंदिर में पूजा अर्चना की तो कहीं मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च में भी सीएम के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं नजर आई. सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने को लेकर संदेशों की बाढ़ आ गई.
मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे मंदिर
मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने SMS अस्पताल में भोमिया जी के मंदिर में मुख्यमंत्री गहलोत के शीघ्र स्वस्थ होकर जनता की सेवा के लिए जनता के बीच लौटने की प्रार्थना की. भोमिया जी का ये अति प्राचीन मंदिर SMS कबेसमेंट में स्थित है. मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी के साथ विधायक शकुंतला रावत, विधायक नरेंद्र बुडानिया, PCC उपाध्यक्ष नसीम अख्तर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी प्रार्थना की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने का समाचार मिलने पर देश दुनिया के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सीएम के स्वस्थ होने की कामना की है.
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सीएम के स्वस्थ होने की कामना की.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- Praying for your good health and swift recovery, @ashokgehlot51 Ji.
वहीं दूसरी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी ने लिखा- अशोक गहलोत जी के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बीजेपी नेताओं ने भी स्वास्थ्य लाभ के किए ट्वीट
इसके अलावा राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं माथुर ने भी ट्वीट कर सीएम के जल्द ठीक होने की कामना की. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने वैभव गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से फोन पर बात कर सीएम के स्वास्थ्य के लाभ के बारे में जानकारी ली. पायलट ने ट्वीट कर सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के विधायक मंत्री और नेता SMS अस्पताल पहुंचे और सीएम के स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी ली.
अस्पताल पहुंचे ये नेता
SMS अस्पताल पहुंचने वाले नेताओं में भंवर जितेंद्र सिंह कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक अमीन कागजी, विधायक नरेंद्र बुडानिया, विधायक जोगेंदर अवाना, विधायक हाकम अली, विधायक रफीक खान, विधायक शकुंतला रावत, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, कांग्रेस विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा, रामेश्वर डूडी, विधायक अमित चाचाण और संदीप चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे.
चिकित्सकों ने कहा है कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. वह बहुत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अस्पताल में दो-तीन दिन आराम करने की सलाह दी है.