CM गहलोत कर सकते हैं एक और बड़ी राहत की घोषणा, 3 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
Rajasthan Petrol-Diesel : राजस्थान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे भी बड़ी राहत दे सकते हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से ₹4 की कटौती की जा सकती है.
Rajasthan Petrol-Diesel : चुनावी साल में राजस्थान को कई बड़ी सौगात मिलने वाली है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के ठीक बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को बड़ी राहत दी और 100 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी, जबकि 200 यूनिट तक लगने वाले कई तरह के सरचार्ज मुक्त कर दिए. अब माना जा रहा है कि राजस्थान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे भी बड़ी राहत दे सकते हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिल सकती है राहत
दरअसल बिजली की बड़ी राहत देने के बाद पूरे राजस्थान में गहलोत सरकार को लेकर एक पॉजिटिव मैसेज गया है. जिसके बाद अब प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार कई और कदम उठा सकती है. उसमें से एक बड़ा कदम राजस्थान में पेट्रोल की कीमतों को कम करने का हो सकता है. देश में सर्वाधिक पेट्रोल और डीजल की कीमतें राजस्थान में है, लिहाजा ऐसे में राजस्थान में वैट में कटौती की जा सकती है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले साल मई में पेट्रोल की कीमतों में ₹2.48 पैसे की कमी की थी, जिसके बाद प्रदेश में 108-109 रुपए के तकरीबन पेट्रोल की कीमत है. अब माना जा रहा है कि राहत पेट्रोल और डीजल को लेकर हो सकती है. जिसमें 3 से ₹4 की कटौती की जा सकती है. यह कटौती प्रदेश में आम जनता को बड़ी राहत दे सकती है. जिसका फायदा आगामी दिनों में होने वाले चुनावी में कांग्रेस को मिल सकता है.
ये भी राहत देने की तैयारी
वही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के साथ-साथ राजस्थान में फ्री बिजली का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा चर्चाएं हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत राजस्थान की महिलाओं को पंद्रह ₹100 से लेकर ₹2000 तक मासिक भत्ता दे सकते हैं, जिससे राजस्थान की आधी आबादी को साधा जा सकता है. साथ ही राजस्थान के महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सौगात भी दी जा सकती है. इसके अलावा प्रदेश की गहलोत सरकार अन्नपूर्णा रसोई किट भी वितरण करेगी. जिसका लाभ संभवत अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस का मालगाड़ी से भिड़ंत, 50 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
बाड़मेर: अशोक गहलोत ने PM पर साधा निशाना कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिद्दी है'