Jaipur: मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मान ने उन्हें आश्वस्त किया है कि गंदे जल के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा. अगली नहरबंदी के दौरान रिलाइनिंग का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की ओर से इंदिरा गांधी फीडर की आरडी 555 (राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर) एवं बीकानेर कैनाल की आरडी 368 (राजस्थान-पंजाब बॉर्डर) पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटिरिंग सिस्टम स्थापित किया गया है. इससे पानी की गुणवत्ता की रियल टाइम मॉनिटिरिंग हो सकेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान सरकार ने पिछले 3 साल में नहरबंदी के दौरान इदिरा गांधी नहर के करीब 106 किलोमीटर रिलाइनिंग का काम किया है. इससे पानी की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार आया है, आखिरी छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित हुआ है.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- रमेश मीणा ने सरकार को घेरा, कहा-किरोड़ी को गिरफ्तार क्यों नहीं करते, मैच फिक्स...