पंजाब से आने वाले गंदे पानी को लेकर सीएम गहलोत ने सीएम भगवंत मान से की बात, मिला आश्वासन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पंजाब के बूढ़ानाला से आने वाले गंदे जल के निस्तारण और इंदिरा गांधी नहर परियोजना और सरहिंद फीडर की रिलाइनिंग के संबंध में बात की है.
Jaipur: मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मान ने उन्हें आश्वस्त किया है कि गंदे जल के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा. अगली नहरबंदी के दौरान रिलाइनिंग का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की ओर से इंदिरा गांधी फीडर की आरडी 555 (राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर) एवं बीकानेर कैनाल की आरडी 368 (राजस्थान-पंजाब बॉर्डर) पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटिरिंग सिस्टम स्थापित किया गया है. इससे पानी की गुणवत्ता की रियल टाइम मॉनिटिरिंग हो सकेगी.
राजस्थान सरकार ने पिछले 3 साल में नहरबंदी के दौरान इदिरा गांधी नहर के करीब 106 किलोमीटर रिलाइनिंग का काम किया है. इससे पानी की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार आया है, आखिरी छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित हुआ है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- रमेश मीणा ने सरकार को घेरा, कहा-किरोड़ी को गिरफ्तार क्यों नहीं करते, मैच फिक्स...