Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की वार्षिक रिपोर्ट का लोकार्पण किया. आरएमजीबी ने बीते साल 25 हजार करोड़ रूपए से अधिक व्यवसाय का लक्ष्य हासिल किया है. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में हुए लोकार्पण पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के चैयरमेन ज्ञानेंद्र कुमार जैन और मुख्य विकास अधिकारी अभिमन्यु चारण उपस्थित रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री गहलोत ने आरएमजीबी के वार्षिक आंकड़ों, सामाजिक सरोकार सहित अन्य गतिविधियों की प्रशंषा की. इस मौके पर बैंक चैयरमेन ज्ञानेंद्र कुमार जैन ने कहा कि बैंक की मोबाइल एटीएम वैन की गांव गांव में पहचान बन चुकी है. जल्द ही चार नई और एटीएम वैन शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में 14 एटीएम वैन हर क्षेत्रीय कार्यालय को कवर करेगी.


एटीम सुविधा के साथ बैंकिंग से सम्बंधित सभी जानकारियां वैन में है. हमने 26 हजार करोड़ का व्यवसाय पार कर लिया है. जैन ने कहा कि दौसा में 151 महिला स्वयं सहायता समूह को सात करोड़ 55 लाख का क्रेडिट लिंकेज दिया है.


जैसलमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Gold- Silver Price: सोना मंदा और चांदी कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज का भाव


ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली