Jaipur News: जयपुर शहर कांग्रेस राजधानी जयपुर की बिगड़ती कानून व्यवस्था , पेयजल समस्या व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने की सरकार की मंशा के खिलाफ समय-समय पर धरना प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस महात्मा गांधी स्कूलों को बंद करने के मामले पर 15 मई को धरना प्रदर्शन करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी  की आज (रविवार, 12 मई) प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में तय किया गया कि सबसे पहले अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ 15 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई.


 बैठक को पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, पूर्व विधायक गंगा देवी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल, अर्चना शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, उपमहापौर असलम सिद्दीकी, जिला संगठन महामंत्री सीताराम शर्मा नेहरू सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया. बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा. 


जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में अच्छा काम करने वाले सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. बैठक में इस बात पर निर्णय किया गया कि 15 मई को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित धरना-प्रदर्शन में जिला पदाधिकारी , ब्लॉक, मंडल व वार्ड अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे.