Rahul Gandhi के बयान पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं, Dotasara बोले- जो कहा वो सत्य हैं
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए आज PCC चीफ ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है वही पार्टी की नीति है
Jaipur: कल जयपुर में हुई महंगाई रैली में हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर अब कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा है कि राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर जो कहा वो सत्य हैं. भाजपा देश में धर्म की राजनीति कर रही है ऐसे में देश की जनता के सामने हिन्दू और हिंदुत्व वाद के बीच अंतर स्पष्ट करना बेहद ज़रूरी है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए आज PCC चीफ ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है वही पार्टी की नीति है कि लंबे समय के बाद राजस्थान में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का आना कांग्रेस पार्टी के लिए सौभाग्य की बात है. उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के मनोबल को मजबूत किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा पर देश में धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की संशोधित आंसर-की जारी, जानें चेक करने का तरीका
उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ हमारी भी आस्था का केंद्र है उन्होंने कॉरिडोर बनाया है लेकिन उसका राजनीति के लिए उपयोग करना सही नहीं है. राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फ़ैसला आया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका क्रेडिट लिया. गृह मंत्री को भी उस कार्यक्रम में नहीं बुलाकर केवल ख़ुद पर ही पूरा फ़ोकस रखा था.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा जयपुर में हुई राष्ट्रव्यापी रैली में महंगाई के ख़िलाफ़ नया शंखनाद हुआ है. राहुल गांधी ने जो संदेश दिया है उसका असर दूर तक जाएगा. देश में आम आदमी महंगाई से त्रस्त है और ये तय है कि 2024 में केंद्र में मोदी सरकार नहीं आएगी. देश की जनता के बीच एक नया नारा देकर राहुल गांधी गए हैं मोदी हटाओ महंगाई घटाओ. अब आने वाले समय में कांग्रेस (Congress) और आक्रामक तरीक़े से इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने वाली है.
यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी कीमतों में तेजी, निवेशकों के साथ घरेलू खरीद का भी सपोर्ट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जो ट्वीट किया है वो अपनी जगह सही है उन्होंने भी देश में हिंदू और छद्म हिंदू के बीच में अंतर को समझाने की कोशिश की है. अब इस मामले पर ओवैसी का ट्वीट करते हैं ये उनका अपना मसला और अपना अधिकार है.
राहुल गांधी को लेकर कैबिनेट मिनिस्टर महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा हिंदू धर्म में नफ़रत की कोई गुंजाइश नहीं है. राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया जो गोडसे के सम्मान में बोलते हैं वो नफ़रत को जायज़ ठहराते हैं. सच्चा देशभक्त वही है जो धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति का विरोध करें अभी जो सत्ता पर क़ाबिज़ है वही देश में हिंदुत्ववादी है.