Jaipur News: राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है. अब प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 963 हो गई है. सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज राजधानी जयपुर में सामने आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में मंगलवार को 6109 सैंपल लिए गए, जिसके आधार पर जयपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. जयपुर में 53 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा उदयपुर में 13, सीकर में 6, प्रतापगढ़ में 2, पाली में 3, नागौर में 5, कोटा में 3, जोधपुर में 10, झालावाड़ में 10, जैसलमेर में 8, गंगानगर में 5, डूंगरपुर में 8, चूरू में 4, चित्तौड़गढ़ में 12, बीकानेर में 15, भीलवाड़ा में 5, बांसवाड़ा में 6, अलवर में 8, अजमेर में 14 केस मिले है. इस तरीके से प्रदेश में मंगलवार को कुल 190 कोरोना पॉजिटिव मिले है. इसके अलावा 31 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है.


य़ह भी पढ़ें- BJP ने चुनावी महासंग्राम का बिगुल फूंका, कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प


ऐसे बढ़े इस माह में केस


तारीख केस     मौत


1 अप्रैल     21      1


2 अप्रैल 42 1


3 अप्रैल 47 0


4 अप्रैल 29 1


5 अप्रैल     61 0


6 अप्रैल 100     2


7 अप्रैल 122     0


8 अप्रैल 137 0


9 अप्रैल 165 1


10 अप्रैल 197 3


11 अप्रैल 190      0


य़ह भी पढ़ें- Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन


चिकित्सा मंत्री के घर भी कोरोना ने दी दस्तक
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर में भी कोरोना का मामला सामने आया है. चिकित्सा मंत्री की पुत्रवधु की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें तबीयत खराब होने पर एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने जांच कर भर्ती किया है. अब मंत्री की पुत्रवधु का उपचार चल रहा है. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.